क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते भारतीय महाद्वीप के चंद देश और कुछ एक अन्य देशों में क्रिकेट भले ही पहली पसंद बना हुआ है लेकिन रातों रात क्रिटियानो रोनाल्डो के एक गोल ने खेल जगत में उथल पुथल मचा दी है । खराब फार्म और टीम प्रबंधन के साथ बिगड़े संबंधों के चलते रोनाल्डो हैरान परेशान थे और अपने फुटबाल करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे लेकिन यूरोपा लीग में शेरिफ टाइरेस्पोल के विरुद्ध जमाए एक गोल ने उसे फिर से सुर्ख़ियों में ला दिया है । इधर भारत में भी उसकी दीवानगी में यकायक बड़ा उछाल आया है । ऐसा इसलिए क्योंकि फुटबाल में गोल ही सबसे ज्यादा महत्व रखता है।
कल तक जिस खिलाडी को सर्वश्रेष्ठ कहा जा रहा था, जिसकी लियोनल मेस्सी के साथ तुलना की जा रही थी और यह कहा जा रहा था कि यदि पुर्तगाल वर्ल्ड कप जीत जाए तो फुटबाल प्रेमी उसे पेले और माराडोना जैसा दर्ज़ा दे सकते हैं । लेकिन अपने पूर्व क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी का दूसरा साल रोनाल्डो के लिए दुखद शुरुआत वाला रहा । गोल का भूखा यह खिलाडी जैसे गोल जमाना भूल गया था । साथी खिलाडियों में उसका सम्मान गिरने लगा था । लेकिन एक गोल ने उसे फिर से हीरो बना दिया है । 37 साल के इस खिलाडी ने जैसे ही अपने कुल गोलों की संख्या को 701 तक पहुँचाया उसके प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका नसीब हो गया ।
यह सही है कि रोनाल्डो पिछले कई सालों से गोल जमाने की कलाकारी में माहिर हैं और मेस्सी के साथ उनकी लम्बी पर्तिस्पर्धा रही हैं । यह भी सही है कि उनके चाहने वाले भारत में भी हैं । यह कहना अतिश्योक्ति कदापि नहीं होगी की रोनाल्डो के चाहने वालों में भारतीय फुटबाल प्रेमियों की संख्या करोड़ों में है। खासकर, बड़े महानगरों में उनके हर गोल पर क्रिकेटरों से भी ज्यादा तालियां बजाई जाती हैं । यह हाल तब है जबकि भारत इस खेल का फिसड्डी खिलाड़ी है।
रोनाल्डो और मेस्सी के बीच गोल जमाने की होड़ फिलहाल धीमी पड़ गई थी क्योंकि दोनों ने अपने क्लब बदले और इस बदलाव का रोनाल्डो पर ज्यादा असर पड़ा । मेस्सी ने फ़्रांस के चैम्पियन क्लब पीएसजी में गोल जमाने का सिलसिला यथावत बनाए रखा है । ब्राजील के सुपर स्टार और वर्ल्ड चैम्पियन फ़्रांस के उभरते हीरो काइलन एम्बापे भी जम कर गोल मार रहे हैं । बायर्न म्यूनिख से बार्सिलोना में शामिल हुए गज़ब के स्कोरर लेवांडोवस्की और डॉर्टमंड से मैनचेस्टर यूनाइटेड में जुड़े विलक्षण प्रतिभा के धनी एर्लिंग हालैंड गोलों की झड़ी लगा रहे हैं और बहुत जल्दी उन्होंने अपने भारतीय प्रशंसकों की तादाद बढाई है । इस कड़ी में मोहम्मद सलाह, माने , बेंजामा और दर्जनों अन्य खिलाडी शामिल हैं। बेशक, गोल जमाने वाले खिलाड़ी की पहचान बड़ी होती है। देखना था होगा की रोनाल्डो इस परंपरा को कहां तक ले जाते हैं।
Rajender Sajwan, Senior, Sports Journalist |