फ्लॉप लीग डबल लेग के लायक नहीं फ्लॉप

www.saachibaat.com 25

डीएसए प्रीमियर फुटबाल लीग के आयोजन को अभी दो साल ही हुए हैं लेकिन दूसरे संस्करण के खत्म होते होते फुटबाल का दम निकलने जैसा आभास हुआ। पहली प्रीमियर लीग की कामयाबी से दिल्ली के क्लब मालिकों और फुटबाल प्रेमियों को बड़ी उम्मीद बंधी थी । उन्हें लगा जैसे लीग आयोजन से दिल्ली और देश की फुटबाल का कायाकल्प हो जाएगा लेकिन दूसरे संस्करण में जैसा खेल देखने को मिला, उसे लेकर फुटबाल प्रेमियों और खेल जानकारों को बेहद निराशा हुई है।

यह सही है कि लीग को सटोरियों और फिक्सरों की घुसपैठ ने शक के दायरे में खड़ा कर दिया है। नतीजन कुछ शुरुआती मैचों को छोड़ दें तो अधिकांश मैच आरोप प्रत्यारोपों, आपसी कलह और रेफरियों को कोसने के साथ समाप्त हुए। शायद ही कोई मैच ऐसा मैच खेला गया हो जब खिलाड़ी कोच और टीम प्रबंधन ने हार के बाद शराफत के साथ मैदान छोड़ा हो। रेफरी लाइनसमैन को गालियां देने वाले खिलाड़ियों ने यदि अपनी गिरेबान में झांक कर देखा होता तो उन्हें पता चल जाता कि क्यों इस बार की लीग पूरी तरह फ्लाप कही जा रही है।

भले ही गढ़वाल हीरोज चैंपियन बनी लेकिन उसके खेल में चैंपियन कहलाने जैसा कुछ भी नहीं था। लेकिन शायद अनुशासन और कड़ी मेहनत गढ़वाल की ताकत बनी। दूसरी तरफ पिछले विजेता वाटिका एफसी को शायद अत्यधिक आत्मविश्वास ले डूबा। वाटिका कभी भी एकजुट नजर नहीं आई। इसके विपरीत रॉयल रेंजर्स ने अपने खेल को बिगड़ने नहीं दिया। लेकिन बड़े नाम और दाम वाले क्लबों का सबसे कमजोर पहलू यह रहा कि ज्यादातर खेल मिड फील्ड में खेला गया। यह प्रदर्शन कुछ ऐसा ही था जैसा कि भारतीय राष्ट्रीय टीम खेलती आ रही है और लगातार नीचे धसक रही है। विश्वास न हो तो दिल्ली के फुटबाल एक्सपर्ट से पूछ कर देख लें । अंबेडकर स्टेडियम और विनोद नगर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के मैदान सारी कहानी बयां करते है।

दोनों ही मैदान बीच से लगभग गंजे हैं लेकिन लेफ्ट और राइट आउट के दोनों तरफ के छोर हरे भरे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली की टीमों ने विंगर से खेलना छोड़ दिया है। बिना ड्रिबलिंग किए खिलाड़ियों का जैसे खाना हजम नहीं होता। इतना ही नहीं लंबी दूरी से यकायक मारे जाने वाले शॉट भी देखने को नहीं मिलते।

भले ही निचले पायदान की टीमें तरुण सांघा, रेंजर्स और अहबाब कसौटी पर खरी नहीं उतरीं लेकिन इन टीमों का खेल कुछ मैचों में शानदार रहा। कई बड़ी टीमों को हैरान परेशान करने में उन्हें कामयाबी मिली लेकिन उन पर कुछ गंभीर आरोप भी लगे, जोकि चिंता का विषय है। बेहतर होगा क्लब भविष्य में बेहतर छवि के साथ मैदान में उतरेंगे। अंत में यह कहना गलत नहीं होगा डीएसए के ज्यादातर क्लब डबल लेग प्रीमियर लीग खेलने योग्य नहीं हैं। पहले लेग में ही अधिकांश का दमखम जवाब दे जाता है।

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *