NEW DELHI. देश की आबादी को लेकर पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद् के अध्ययन के निष्कर्ष को लेकर केंद्रीय मंत्री व अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को तंज कसते हुए कहा कि ये इस बात का प्रमाण है कि हिंदू समाज को किस तरह प्रताड़ित किया गया।
स्मृति ईरानी ने घेरा कांग्रेस को
बता दें कि आबादी को लेकर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, कांग्रेस की यही परंपरा रही है…हिन्दू समाज की प्रताड़ना, हिन्दू समाज को वंचित रखना, हिन्दू समाज और सनातन का अपमान करना।
समाज को जाति के आधार पर बांटने का प्रयास
ये आंकड़ा प्रतिबिंब है कि कांग्रेस के राज में किस प्रकार हिंदू समाज पर सामाजिक प्रहार हुए हैं। हमारे समाज को कई बार जाति के आधार पर बांटने की कवायद हुई है। ये उसी का प्रमाण है। जानकारी के मुताबिक इस अध्ययन में पाया गया है कि 1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की हिस्सेदारी में 7.82 फीसदी गिरावट आई है और मुस्लिमों की हिस्सेदारी 43.15 फीसदी बढ़ी है।
Pooja
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
![]() |
Ms. Pooja, |