2024 में भारतीय पर्यटकों की अयोध्या और लक्षद्वीप में दिलचस्पी बढ़ी, विदेशी जगहों पर थाइलैंड नंबर 1 पर

www.saachibaat.com 2024 05 09T200019.286

NEW DELHI. टूरिज्म कंपनी मेक माई ट्रिप (MakeMyTrip) एएमटी की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल गर्मियों की छुट्टियों के लिए दुबई भारतीयों द्वारा सबसे अधिक खोजा जाने वाला फॉरेन टूरिस्ट प्लेस रहा है

बता दें कि मेकमाईट्रिप समर ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार, दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर, बाली और टॉप 20 फॉरेन टूरिस्ट प्लेस की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें दुनिया भर के पर्यटकों द्वारा सर्च किया गया है।

ये हैं टॉप 20 टूरिस्ट प्लेस

रिपोर्ट के मुताबिक लक्जमबर्ग, लैंगकॉवी और अंताल्या जैसे इंटरनेशनल टूरिस्ट प्लेस भी भारतीय यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। बाकू, अल्माटी और नागोया के बारे में भी काफी सर्च किया गया है।

टॉप 20 इंटरनेशनल टूरिस्ट प्लेस में ये जगहें शामिल हैं

दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर, बाली, काठमांडू, कुआलालंपुर, टोरंटो , फुकेत, दोहा, अबू धाबी, लंदन, कोलंबो , शारजाह, न्यूयॉर्क, जेद्दा, बाकू, हो ची मिन्ह सिटी, मस्कट, हांगकांग, रियाद 20 टॉप इंटरनेशनल टूरिस्ट प्लेस में शामिल है। एमएमटी रिपोर्ट के अनुसार, एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा की औसत अवधि 5 से 8 दिन थी, जिसमें थाईलैंड सर्वाधिक बुक किए गए हॉलिडे पैकेज की सूची में शीर्ष पर था, उसके बाद दुबई और बाली का नाम शामिल है। बता दें कि मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह सीईओ राजेश मागो का कहना है कि समर वैकेशन हमेशा से यात्रा के लिए साल के सबसे बड़े सीजन में से एक होती है। गौरतलब है कि इस साल भी टूरिज्म सेक्टर में उछाल जारी है। वहीं पिछले वर्ष की बात करें तो इस साल ज्यादा तेजी देखी जा रही है।

चुनाव के दौरान रेडबस पर ट्रैफिक और बुकिंग में वृद्धि

बताया जा रहा है कि इस साल भी भारतीयों के पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट के रुझान में कोई बदलाव नहीं आया है। ट्रैवल कंपनी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों के दौरान रेडबस पर ट्रैफिक और बुकिंग में काफी वृद्धि देखी गई जो यह बताता है कि लोग अपने गृह नगर जाकर वोट करने के लिए काफी उत्सुक दिखे। एमएमटी रिपोर्ट के मुताबिक भारतीयों ने देश के अंदर छुट्टियां मनाने के लिए ठंडे पहाड़ी इलाकों वाली जगहों को प्राथमिकता दी। गोवा सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शहर रहा। जबकि श्रीनगर और उदयपुर के लिए भी लोगों के बीच दिलचस्पी देखी गई। हालांकि, अयोध्या को लेकर भी सर्च लिस्ट में लगातार तेजी आ रही है.

ये हैं टॉप देसी डेस्टिनेशन

अयोध्या, लक्षद्वीप, नंदी हिल्स, चलाकुडी, चेवेल्ला, ओंकारेश्वर, मरयूर, जिभी, चकराता, सोनमर्ग, गणपतिपुले, पुरुलिया, खाटू, द्वारका, तिरुवन्नामलाई

https://saachibaat.com/politics/smriti-irani-cornered-congress-said-hindus-were-tortured-during-their-rule/

Pooja
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *