New Delhi. SBI ने चुनावी बॉन्ड के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है। SBI के चेयरमैन ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए यह जानकारी दी हैं कि 1 अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 के बीच क़रीब 22217 चुनावी बॉन्ड खरीदे गए हैं। जिसमें से 22030 कैश करवाए गए हैं। चुनावी बॉण्ड संबंधित जानकारी देते हुए SBI के चेयरमैन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हमने आदेश अनुसार चुनावी बॉन्ड के चंदे संबंधित जानकारी सुप्रीम कोर्ट को उपलब्ध करवा दी है।बता दें कि एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी एक पेन ड्राइव में दो पीडीएफ फाइल बनाकर दिया हैं। जिसमें बताया गया हैं कि प्रत्येक चुनावी बॉन्ड की खरीद की तारीख, खरीदार का नाम और खरीदे गए चुनावी बॉन्ड का मूल्य चुनाव आयोग को प्रदान किया गया है।
जानिए चुनावी चंदे का पूरा लेखा-जोखा और ब्यौरा-
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाते हुए चुनाव आयोग को 12 मार्च तक चुनावी बॉन्ड से संबंधित पूरी की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा था, जिसका पालन करते हुए आज यानि 13 मार्च को एसबीआई ने चंदे से संबंधित जानकारी SC को पेश किया, पेश की गई जानकारी के तहत, 1 अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 के बीच 22,217 चुनावी बॉन्ड बिके, जिसमें से 22,030 बॉण्ड कैश करवाए गए हैं। वहीं 12 अप्रैल, 2019 से 15 फरवरी, 2024 तक कुल 18,871 चुनावी बॉन्ड खरीदे गए और 20,421 को कैश करवाया गया। 1 अप्रैल, 2019 और 11 अप्रैल, 2019 के बीच कुल 3,346 चुनावी बॉन्ड खरीदे गए और उनमें से 1,609 को कैश करवाया गया। SBI ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 14 अप्रैल, 2019 और 15 फरवरी, 2024 के बीच खरीदे और कैश करवाए गए चुनावी बॉन्ड के संबंध में चुनाव आयोग को डेटा उपलब्ध कराया गया है। चुनावी बांड की खरीद की तारीख, खरीददारों के नाम और उनके मूल्यवर्ग का विवरण इलेक्शन कमीशन को दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने दी थी 15 मार्च तक की मोहलत
बता दें कि चुनावी बॉण्ड मामले में एसबीआई द्वारा माँगी गई समय बढ़ाए जाने की मोहलत को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए 12 मार्च तक चुनावी बॉण्ड संबंधित पूर्ण ब्योरा देने के निर्देश दिए थे।इसके साथ ही साथ SC ने चेतावनी दी थी कि हम एसबीआई को नोटिस देते हैं कि यदि एसबीआई इस आदेश में बताई गई समयसीमा के भीतर निर्देशों का पालन नहीं करता है और चुनावी बॉण्ड संबंधित पूर्ण जानकारी नहीं पेश करता तो यह न्यायालय जानबूझकर अवज्ञा के लिए उसके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए इच्छुक हो सकता है। साथ ही EC को 15 मार्च तक ये ब्योरा पब्लिश करने के निर्देश दिए गए थे। और कोर्ट ने SBI CMD को ब्योरा जारी कर हलफनामा दाखिल करने को कहा था।
SBI के हलफनामे में ये रही जानकारियाँ-
कुल 22,217 चुनावी बांड खरीदे गए और उनमें से 22,030 को राजनीतिक दलों द्वारा भुनाया गया।
1 अप्रैल से 11 अप्रैल 2019 के बीच कुल 3,346 चुनावी बांड खरीदे गए और उनमें से 1,609 को भुनाया गया।
12 अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 के बीच कुल 18,871 चुनावी बांड खरीदे गए और 20,421 भुनाए गए।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Muskan Sahu, |