दुष्कर्म केस की गुत्थी उलझी, ट्रेन से उज्जैन आई थी और बस स्टैंड से ऑटो में बैठी थी नाबालिग

Man Arrested For Teens Rape Near Ujjain

उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले की जानकारी सुलझने के बजाय उलझती ही जा रही है। पुलिस की एसआईटी ने कुछ महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं, लेकिन अब भी कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक पता चला है कि मासूम बस से नहीं बल्कि ट्रेन से उज्जैन आई थी। उसने बस स्टैंड से ऑटो लिया। फिर चार-पांच बार अपना ऑटो भी बदला। पुलिस का कहना है कि लड़की सतना के जैतपुर की रहने वाली है। सतना की पुलिस भी लगातार उज्जैन पुलिस के संपर्क में है। वह 24 सितंबर को जैतवारा से गायब हुई थी। बताया जा रहा है कि उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। बता दें कि पुलिस ने काउंसलर की मदद से मासूम से कुछ जानकारी हासिल की है। उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया है।

उज्जैन पुलिस लेगी सतना पुलिस की मदद
सतना जिले के थाना जैतवारा में नाबालिग के गायब होने का प्रकरण दर्ज है। सतना पुलिस के कुछ अधिकारी भी उज्जैन पहुंचने वाले हैं। अब तक उज्जैन पुलिस ने नाबालिग से अपने तरीके से बात करने की कोशिश की है परंतु अब सतना पुलिस नाबालिग से बात करने की कोशिश करेगी और यह समझने का प्रयास करेगी कि आखिर उसके साथ यह हादसा कैसे हुई और वह उज्जैन कैसे पहुंची।

रेलवे स्टेशन पर मिले नाबालिग के फुटेज
पुलिस को इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि नाबालिग ट्रेन से उज्जैन पहुंची थी। सतना के रेलवे स्टेशन पर मिले फुटेज में वह अकेली नजर आ रही है। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मिले फुटेज में भी उसके साथ और कोई नहीं था। वह स्टेशन से बाहर निकल रही थी। वह बस स्टैंड के पास से ऑटो में सवार हुई। इसके फुटेज अब वायरल हो रहे हैं।

ऑटो चालकों से हो रही है पूछताछ
पुलिस इस पूरे मामले में ऑटो चालकों को ही टारगेट कर रही है। अब तक नाबालिग से जुड़े जितने भी फुटेज सामने आए हैं, उसमें बस स्टैंड से सिंहस्थ की इंदौर रोड स्थित कॉलोनी में नाबालिग के आसपास ऑटो चालक ही दिखाई दे रहे हैं। एक फुटेज में मिले ऑटो के नंबर के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ भी की थी। नाबालिग सोमवार तड़के तीन बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरी थी। इसके बाद वह बस स्टैंड से सुबह 3:15 बजे ऑटो में सवार हुई थी और लगभग पांच बजे तक अलग-अलग ऑटो में घूमती रही। पुलिस को नाबालिक के साथ पांच ड्राइवरों के फुटेज मिले हैं। वह सभी से या तो बात करती दिखाई दे रही है या फिर उनके ऑटो में बैठी है। एसआईटी इस मामले में अब तक आधे दर्जन ऑटो चालकों से पूछताछ कर चुकी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किस ऑटो चालक ने नाबालिक को कहां तक छोड़ा था। वहीं, राहुल और प्रियंका के बाद अब मालीवाल का बयान सामने आया। जिसमें कांग्रेस इस मामले को मुद्दा बनाने में जुटी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी इस मामले को लेकर राज्य सरकार से कई सवाल किए हैं। बता दें कि स्थानीय स्तर पर रणदीप सुरजेवाला से लेकर कमलनाथ तक ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने जगह-जगह प्रदर्शन भी किए हैं। अब इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि नाबालिग के साथ इस प्रकार का दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाना चाहिए और रेपिस्ट को फांसी की सजा होनी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता ने किया डीजीपी को लिखा पत्र
12 साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने प्रदेश की पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप लगाए हैं। डीजीपी को लिखे पत्र में गुप्ता ने कहा कि यह मामला सरकारी तंत्र की विफलता का उदाहरण बन चुका है। पुलिस की ऐसी ही निष्क्रियता व अकर्मण्यता के कारण मध्यप्रदेश बलात्कार के मामलों में नंबर वन बन चुका है। डीजीपी से उन्होंने मांग की है कि अपराधियों को तुरंत पकड़कर त्वरित न्याय हो ताकि महिला सुरक्षा और महाकाल की नगरी उज्जैन की छवि बरकरार रह सके।

××××××××××××××××××
For latest news, first Hand written articles & trending news Join Saachibaat telegram group
Click here to join:

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *