NEW DELHI. यूपी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए अब तक 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। बता दें कि बीते बुधवार को 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पूर्व पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। वहीं, दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप चुनाव के लिए अब तक नामांकन शून्य है।
13 सीटों पर होगा चुनाव
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का कहना है कि प्रदेश में सातवें चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बुधवार को महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, घोसी, सलेमपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी और मिर्जापुर से नामांकन किया गया।
1 जून को मतदान
गौरतलब है कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 14 मई है। जानकारी के मुताबिक इन नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को की जाएगी। वहीं बताया जा रहा है कि 17 मई नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। मतदान एक जून को होगा।
Pooja
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |