‘अफगानिस्तान नहीं हिंदुस्तान है, यहां बुर्क़ा नहीं चलेगा…’ – महाराजगंज में CM योगी का तीखा प्रहार

www.saachibaat.com 2024 05 25T091659.925

नई दिल्ली: – आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए I.N.D.I.A अलायंस और कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला।

‘पर्सनल लॉ का मतलब तालिबानी शासन’

CM योगी ने अपने भाषण में कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें पर्सनल लॉ को लागू करने की बात की जा रही है। उन्होंने पर्सनल लॉ को तालिबानी शासन से जोड़ते हुए कहा, “जब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सरकारें थीं, तब सारा पैसा कब्रिस्तान में लगा देते थे। लेकिन, आज हमने उस पैसे को उल्टा घुमा दिया।”

‘ये हिन्दुस्तान है, अफगानिस्तान नहीं’

सीएम योगी ने आगे कहा, “कांग्रेस का घोषणापत्र कहता है कि आएंगे पर्सनल लॉ लागू करेंगे। पर्सनल लॉ का मतलब है तालिबानी शासन। जिसमें बेटियां स्कूल नहीं जा पाएंगी और महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगी। उनको बुर्का पहनना होगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह भारत है, न कि अफगानिस्तान या पाकिस्तान, जहां बुर्का पहना जाता है।

‘खानपान की स्वतंत्रता पर सवाल’

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के घोषणापत्र में अल्पसंख्यकों को उनके रुचि के खानपान की स्वतंत्रता देने की बात का भी विरोध किया। उन्होंने पूछा, “ऐसा कौन सा खानपान है जो बहुसंख्यक खाता है और अल्पसंख्यक नहीं खाता है?” इस बयान के माध्यम से योगी ने गोमांस खाने के मुद्दे पर अपनी आपत्ति जताई और कहा, “जहां वो गोकशी करता है गोमाता को मारता है और गोमांश खाता है, वहां पर हिन्दू भड़क जाता है और कहता है ‘जन्म-जन्म का नाता है गाय हमारी माता है।'”

जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

योगी आदित्यनाथ के इस तीखे भाषण के दौरान सभा में भारी भीड़ उमड़ी। उनके समर्थकों ने तालियों और जयकारों से उनका समर्थन जताया। मुख्यमंत्री के ये बयान आगामी चुनावों के माहौल को और गर्म कर सकते हैं, जिससे राजनीतिक सरगर्मियाँ बढ़ सकती हैं।

https://saachibaat.com/lifestyle/interesting-facts-25-may-2024/

Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *