यूएई में बाढ़ से हुआ सब तबाह! भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की दी सलाह

www.saachibaat.com 2024 04 21T114640.049

DUBAI. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इस सप्ताह रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण दुबई में काम करने वाले फिलीपींस के तीन नागरिकों की मौत हो गयी है। प्रवासी श्रमिक विभाग (डीएमडब्ल्यू) के प्रभारी अधिकारी हंस कैकडैक का कहना है कि दो महिलाओं की कार के अंदर फंस जाने के बाद दम घुटने से मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति की मौत उसके वाहन के सिंकहोल से टकराने के बाद हुई।

उन्होंने बताया कि दुबई और अबू धाबी स्थित उनका कार्यालय फिलीपींस दूतावास और महावाणिज्य दूतावास के साथ मिलकर काम कर रहा है। साथ ही ये भी बताया कि दुबई में फिलीपीन्स के 648,929 नागरिक हैं। किसी ने भी स्वदेश वापसी का अनुरोध नहीं किया है। वहीं भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है।

संयुक्त अरब अमीरात में रिकॉर्ड तोड़ 75 वर्षा में

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मंगलवार को 75 वर्षों में एक दिन में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। मूसलाधार बारिश के कारण व्यापक बाढ़, यात्रा में व्यवधान और क्षति हुई। बता दें कि राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) के अनुसार 1949 में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद 75 वर्षों में यह सबसे अधिक बारिश हुई है। अल ऐन में 24 घंटों के भीतर 254 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो लगभग दो साल की औसत वर्षा के बराबर है। मौसम केन्द्र ने कहा कि यह ‘जलवायु डेटा रिकॉर्ड करने की शुरूआत के बाद से यूएई के जलवायु इतिहास में एक असाधारण घटना थी।

दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने घोषणा की कि मौसम की स्थिति में सुधार होने तक आने वाली उड़ानों का मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं। हालांकि विमानों के प्रस्थान का परिचालन चालू रहेगा। खराब मौसम को देखते हुए पूरे यूएई में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दुबई प्रशासन ने भी अपने कर्मचारियों के लिए दूरस्थ कार्य समय को बुधवार तक बढ़ा दिया। यूएई में मूसलाधार बारिश होने से बेहद खराब मौसम के कारण अल ऐन में होने वाला एशियाई चैंपियंस लीग फुटबॉल सेमीफाइनल मैच को रद्द कर दिया है, जो यूएई और सऊदी अरब के बीच होना था। यहां बाढ़ और तूफान से ओमान सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है इसके बाद, यूएई, बहरीन और कतर के कुछ हिस्सों भी प्रभावित हैं, जहां कई लोग फंसे हुये हैं।

https://saachibaat.com/lifestyle/interesting-facts-20-april-2024/

Pooja
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *