Became the youngest IES by passing UPSC at just 22 years know who is this officer

Aditya L1 3

महज 22 वर्ष में यूपीएससी पास कर बने सबसे कम उम्र के आईईएस, जानें कौन है ये ऑफिसर

NEW DELHI. कहते हैं अगर जज्बा कुछ कर गुजरने की हो तो मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान हो जाता है। ये साबित कर दिखाया है शिवपुरी के रहने वाले सारांश गुप्ता ने खास बात तो ये है कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए किसी प्रकार का कोई ट्यूशन नहीं लिया और घर पर रहकर तैयारी की। उनका कहना है कि जो भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें केवल एकाग्र होने की जरुरत है।

परिवार ने किया सपोर्ट
सारांश के पिता, संजीव गुप्ता पंचायत सचिव हैं। मां शोभा गुप्ता गृहणी हैं, जबकि भाई, बहन बैंक सर्विसेज में है। सारांश ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्हें परिवार की ओर से काफी सपोर्ट मिला और उन्हें पढ़ने के लिए पूरा माहौल दिया गया। यही कारण है कि वह आज इस मुकाम को हासिल करने में सफल हो पाए।

JEE मेंस और एडवांस दोनों परीक्षाएं उत्तीर्ण की
बता दें कि सारांश देश के सबसे कम उम्र के आईईएस अफसर बने हैं। इस परीक्षा में देशभर में उन्हें 20वीं रैंक मिली है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्हें देश विदेश की कई बड़ी कंपनियों से लाखों रुपए के पैकेज का ऑफर भी मिला था। जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। सारांश को BHU की पढ़ाई के दौरान ही टाटा प्रोजेक्ट से मिला 16 लाख का पैकेज ठुकराया था। 2023 में IIT सिविल इंजीनियरिंग पास की और गेट परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *