Future Retail: किशोर बियाणी की इस दिवालिया कंपनी के लिए रिलायंस समेत 49 कंपनियां होड़ में, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

adani ambani

कर्ज में डूबे बिग बाजार (Big Bazar) वाली फ्यूचर रिटेल कंपनी काफी लंबे समय से बिकने को तैयार है। आपको बता दें कि बीते वर्ष इस कंपनी का सौदा किसी कारणवश फ़िका पड़ गया था, परंतु एक बार पुनः इसे खरीदने की होड़ लग गई है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस बार मुकेश अंबानी के अलावा गौतम अडानी ने भी इसको खरीदने के लिए बोली लगाने की तैयारी कर ली है। मतलब कि आने वाले कुछ दिनों में Future Retail को लेकर अडानी – अंबानी एक दूसरे के आमने – सामने होंगे। गौरतलब है कि अडानी – अंबानी के अलावा ऐसे 47 खरीददार और भी हैं जो किशोर बियानी के नेतृत्व वाली इस कंपनी को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की होड़ में लगी हुई है। जिसका अच्छा – खासा असर इसके शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है और यह 4.17 फिसदी चढ़कर 2.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

इन बड़ी कंपनियों की दिलचस्पी : –
रिपोर्ट के अनुसार कारोबारी जगत में बहुत जल्द एक बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। इसके अंतर्गत फिलहाल, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और एशिया के पूर्व सबसे अमीर गौतम अडानी में आपसी मुकाबला होगा। जहां किशोर बियानी की बिग बाजार वाली फर्म फ्यूचर रिटेल के लिए एक बार पुनः एक्सप्रेशंस ऑफ इंट्रस्ट (EOI) सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब तक 49 खरीददारों ने इसमें अपनी रूचि दिखाई है। इसकी खास बात यह है कि इसमें रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) और अडानी की कंपनी भी शामिल है, वहीं इसके अलावा अगर बात करें तो डब्ल्यूएच स्मिथ (WH Smith), जिंदल पावर्स लिमिटेड (Jindal Power Limited) और गॉर्डन ब्रदर्स (Garden Brothers) का इंटरनेशनल कंसोर्टियम JC Flowers भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक Future Retail को खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वाली कंपनियों का ईओआई का नया सेट 7 अप्रैल को मिला है। इससे पहले बीते वर्ष नवंबर में प्रस्तावित खरीददारों द्वारा जो एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रस्ट (EoI) पेश किया गया था, उसी के अनुसार इसे खरीदने की रेस में रिलायंस रिटेल और अडानी समेत 11 कंपनियां इसमें शामिल थीं। जिनमें कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स, धरमपाल सत्यपाल, नालवा स्टील एंड पावर, शालीमार कॉर्प, यूनाइटेड बायोटेक और डब्ल्यूएच स्मिथ जैसे लोग शामिल थे। वहीं इनमें से कुछ लोग इस बार की सेट में भी शामिल हैं।

फ्यूचर रिटेल पर इतना कर्ज :-
गैरतलब है कि फ्यूचर ग्रुप कभी देश का दूसरा सबसे बड़ा रिटेलर फर्म हुआ करता था। बिग बाजार (Big Bazar) वाली कंपनी फ्यूचर रिटेल (Future Retail) पर भिन्न – भिन्न क्रेडिटर्स के 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है। जिसकी कोरोना काल के दौरान स्थिति और भी बिगड़ गई थी। जिसके कारण अपना कर्ज चुकाने में विफल रही फ्यूचर रिटेल को इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में इसे खरीदने के लिए सबसे आगे रिलायंस इंडस्ट्रीज आई थी और 24,713 करोड़ रुपये में कंपनी का अधिग्रहण करने का ऑफर किया गया था, परंतु बहुत ही उतार – चढ़ावों के बाद यह सौदा रद्द कर दिया गया था।

मैनेजमेंट में भी उतार – चढ़ाव:-
कर्ज के बोझ तले दबी रिटेल लिमिटेड के मैनेजमेंट लेवल पर भी इसका कई उतार – चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि इस वर्ष के शुरुआत में 23 जनवरी को किशोर बियानी ने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। परंतु कुछ दिनों बाद ही 10 मार्च को अचानक से उन्होंने अपना इस्तीफा वापिस ले लिया था। यह जानना अधिक दिलचस्प होगा कि अब ये कंपनी अडानी के पोर्टफोलियो में शामिल होती है, या मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल के कारोबार को गति देती है या फिर किसी अन्य ग्रुप के हाथ में जाती है यह देखने वाली बात होगी।

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *