MI vs KKR : इस बार नहीं जीत पाएगी मुंबई, KKR ने दिखाया प्ले ऑफ से बाहर का रास्ता

www.saachibaat.com 2024 05 04T005551.670

NEW DELHI. मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 का दौरा निराशाजनक हो गया है। उनकी आखिरी उम्मीद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खत्म हो गई। मुंबई इंडियंस ने बोलिंग में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी बैटिंग उन्हें जीत की ओर नहीं ले जा पाई।

169 रनों का मिला था लक्ष्य

कोलकाता ने मुंबई को 169 का लक्ष्य दिया।
जिसमे वेंकटेश अय्यर ने शानदार पारी खेलते हुए 70 रन बनाए। मुंबई टीम की शुरुवाती पारी कुछ अच्छी नही रही, 46 रनों में ही 3 विकेट गवाती मुंबई की टीम को लक्ष्य तक पहुंच पाना कठिन हो गया था। ऐसे में मुंबई के कई बड़े दिग्गज प्लेयर जैसे की रोहित शर्मा 11 रन, ईशान किशन ने 13 और नमन धीर भी केवल 11 रन बनाकर आऊट हो गए।

फैंस को सूर्यकुमार ने दिखाई उम्मीद

मुंबई के उभरते सितारे सूर्यकुमार यादव डटे रहे। सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 56 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने बहुत कसी हुई गेंदबाजी की, जिसके चलते मुंबई की टीम ने अगले 24 रन के अंदर ही तीन विकेट गिरा दिए।

बेकार गई सूर्य की फिफ्टी

सूत्यकुमार यादव की वजह से मुंबई की टीम अभी तक मैदान में उम्मीद लगाकर बैठी थी, मगर 56 रन बनाकर सूर्य भी आऊट हो गए, और फैंस की ये उम्मीद भी टूट गईं। सूर्यकुमार यादव की 41 रनों की फिफ्टी भी बेकार रही, क्योंकि वह दर्शकों की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाए।

आखिर के ओवर में टिम ने भी छोड़ा फैंस का साथ

अब आखिर के 4 ओवर में MI को सिर्फ 46 रनों की आवश्यकता थी और क्रिस पर टीम डेविड मौजूद थे, मगर अगले दो ओवर में उन्होंने ज्यादा कमाल न दिखा कर केवल 13 रन ही बनाए, जिससे मुंबई को आखिरी दो ओवरों में 46 रन चाहिए थे। 19वे ओवर में टिम और पीयूष चावला दोनो ही आऊट हो गए, जिसके चलते फैंस की ये उम्मीद भी ठप हो गई।

इसी ओवर में स्टार्क ने गेराल्ड कोएत्ज़ी को क्लीन बोल्ड करते हुए अपनी टीम को 24 रनों से जीत दिलाई।

https://www.youtube.com/shorts/x-O2MAfwAMg

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *