धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना बयान जारी करके कहा कि मुस्लिम लोग कुंभ के मेले में नहीं जाए. अल्लाह बहुत बड़ा है वह आपकी रोजी रोटी का इंतजाम कर देगा. मौलाना शहाबुद्दीन ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के उस बयान के बाद दिया है अपना बयान जारी किया है जिसमें नवाजुद्दीन ने कहा था कि कुंभ के मेले में हर कोई जा सकता
मेले से नफरत का संदेश दिया जा रहा है
मुस्लिम धर्म गुरु ने कहा कि जबकि मेले से मोहब्बत की जगह नफरत का संदेश दिया जा रहा है. यहां से हिन्दू मुस्लिम के बीच टकराव की स्थिति तैयार की जा रही है. देवकी नंदन सहित कुछ लोगों ने इस बात पर एतराज किया था कि कोई गैर सनातनी कुंभ के मेले में नहीं आएगा और आएगा भी तो उसे टीका लगाकर वापस किया जाएगा. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताते हुए तमाम इलाहाबाद के आसपास के मुसलमानों से कुंभ में नहीं जाने की अपील की है.
गैर सनातनी मेले में नहीं जाएंगे
उन्होने कहा कि नवाजउ्दीन सिद्दिकी ने सही बात कही कि वहां पर सभी लोग जा सकते है, लेकिन अखाड़ा परिषद ने कहा कि कुंभ मेले में गैर सनातनी लोग कुंभ मेले में नहीं आएंगे। मौलाना ने कहा कि कोई भी मुसलमान कुंभ मेले में नहीं जाए। उन्होने कहा कि ऐसा नहीं है कि कुंभ मेले में दुकान नहीं लगाने से वह बेरोजगार हो जाएंगे। मुसलमान अल्लाह पर भरोसा रखे, रोजी रोटी देना वाला वही है। उन्होने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि वह बिल्कुल भी कुंभ मेले में नहीं जाए।
मुसलामानों को दुकान लगाने की अनुमती नहीं
उन्होंने कहा कि किसी भी मुसलमान को कुंभ मेले में भाग लेने या व्यापार करने की अनुमति न देना, सामाजिक एकता के लिए एक गंभीर खतरा है। कुंभ के मेले में किसी भी मुसलमान को दुकान लगाने की इजाजत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन मूल्यों के खिलाफ है, जो हमारे देश की नींव हैं, जैसे कि धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक सद्भाव। जब हम एक समाज के रूप में एक-दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहते हैं, तब इस तरह के फैसले निश्चित रूप से समाज को तोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं। यदि समाज में विभाजन पैदा हुआ, तो इसका प्रभाव देश की एकता और विकास पर भी पड़ेगा।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1