Delhi : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से फिर ग्रैप-3 और ग्रैप-4 की पाबंदियां लगा दी गई हैं। एनसीआर में ग्रैप-3 और ग्रैप-4 की पाबंदियां लगने से निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। सीपीसीबी के अनुसार प्रदूषण का स्तर अभी घटने की संभावना नहीं है। पूर्वानुमान है कि जल्द ही यह गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगी।
ग्रैप-4 लगने की क्या है वजह?
CAQM के आदेश के अनुसार, दिल्ली का AQI बुधवार को तेजी से बढ़कर 386 हो गया। शाम 7 बजे अचानक ही ये 400 के पार पहुंच गया, इसी के बाद ग्रैप-4 की बंदिशें लागू कर दी गईं। दिल्ली-एनसीआर में राज्य सरकार तय करेंगी कि सरकारी, नगर निगम और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी जाए या नहीं। केंद्र सरकार के पास अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का अधिकार है।
वाहनों पर लगी रोक
दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद व गौतम बुद्ध नगर जिले में बीएस तीन पेट्रोल व बीएस चार इंजन वाले चार पहिया वाहनों (कार) के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। लेकिन दिव्यांग अपनी व्यक्तिगत जरूरत के लिए बीएस तीन पेट्रोल व बीएस चार इंजन की कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। बीएस चार डीजल इंजन वाले माल वाहक वाहनों के भी दिल्ली में प्रवेश करने पर प्रतिबंध रहेगा।
हाइब्रिड मोड में स्कूल को खोला जाएगा
दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में स्कूल हाइब्रिड मोड में चलेंगे। इस दौरान कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को छोड़कर, बाकी सभी कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में (ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों) चलाने का फैसला लिया गया है। स्कूल प्रशासन इस संबंध में निर्णय करेंगे। वैसे दिल्ली के कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। ज्यादातर स्कूल ऑनलाइन मोड पर ही चलेंगे।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1