Monsoon Update: देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश जारी, दिल्ली-NCR का कैसा रहेगा मैसम?

Hibiscus Tea 8

NEW DELHI. मौसम विभाग ने अनुमान है कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है. शुक्रवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आज नमी का स्तर 92 से 98 प्रतिशत तक रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 71 था, जो संतोषजनक माना जाता है.

हिमाचल में येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले सप्ताह से जारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य में 120 से अधिक सड़के अवरुद्ध हैं व निचले इलाके जलमग्न हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कांगड़ा, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में रातभर भारी बारिश हुई, जिससे कुछ नदियां उफना गई हैं, पेड़ उखड़ गए और सड़क जलमग्न हैं. कांगड़ा में बुधवार शाम पांच बजे से बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक

सबसे अधिक यहां हुई बारिश

सबसे अधिक 156 मिमी बारिश हुई गई, इसके बाद धर्मशाला में 150.8 मिमी, पालमपुर में 143 मिमी, नाहन में 120 मिमी, नैना देवी में 78.2 मिमी, जोत में 69 मिमी, देहरा गोपीपुर में 67.4 मिमी, पांवटा साहिब में 48 मिमी और सलापड़ में 37.6 मिमी बारिश हुई.राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह शिमला में 76 सड़कें, मंडी में 18, कुल्लू में 13, सिरमौर में आठ, कांगड़ा में पांच, किन्नौर में तीन, लाहौल एवं स्पीति में दो और चंबा जिले में एक सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद है. केंद्र ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के कारण 105 बिजली और 47 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं.

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी

उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. इससे कहीं भूस्खलन तो कहीं बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. सबसे अधिक परेशानी तो राष्ट्रीय राजमार्गों पर है. लगातार हो रही बारिश का साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहा है. पहले से ही भूस्खलन की मार झेल रहे मार्गों की स्थिति अभी भी खतरे से खाली नहीं है. जान जोखिम में डालने के बराबर है. पहाड़ हो या मैदान सड़कों पर जरा-सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. मौसम के कहर से लगातार उत्तराखंड की सड़कों की सेहत बिगड़ती जा रही है. केदारघाटी में रेस्क्यू अभियान का प्रथम चरण पूरा हो गया है. इसके साथ वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर को विदा कर दिया गया है. अब कहीं भी कोई यात्री नीचे आने के लिए शेष नहीं बचा है. स्थानीय लोग जिन्हें नीचे आना था, वे सभी लाए जा चुके हैं.

Pooja
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *