दिल्ली NCR में दिखा बारिश का असर, कयी इलाक़ों में अलर्ट जारी

दिल्ली NCR में दिखा बारिश

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अलावा हरियाणा, यूपी, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ ही गुजरात से ओडिशा तक कई राज्यों में झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 19 सितंबर तक गुजरात के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं पूर्वी तटीय राज्यों ओडिशा, बंगाल से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों तक कई जगह भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में नहीं रुक रही बारिश

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। घरों के एसी बंद हो गए हैं। गुरुवार का दिन काफी खुशनुमा रहा। पूरे दिन धूप नहीं निकली। ठंडी हवाएं चलती रहीं। इस महीने का यह सबसे कूल दिन रहा। आज भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। हवाएं तेज चलेंगी। उधर बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। आईटीओ और कालिंदी कुंज के पास ट्रैफिक काफी स्लो है। दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा की लाइफ लाइन कहे जाने वाले एनएच-9 पर भी ट्रैफिक जाम की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। नोएडा सेक्टर-18 में भी ट्रैफिक की चाल काफी धीमी है।

मौसम विभाग की जानकारी

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री रहा। यह सामान्य से छह डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान महज 23.1 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में महज 4.8 डिग्री का अंतर रहा। हवा में नमी का स्तर 87 से 100 प्रतिशत तक रहा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी में 16.9 एमएम, पालम में 8.9 एमएम, लोदी रोड में 16.6 एमएम, रिज में 13.2 एमएम, आया नगर में 16.3 एमएम, डीयू में 11 एमएम, नरेला में 1.5 एमएम, पीतमपुरा में 14 एमएम, मयूर विहार में 14.5 एमएम बारिश हुई।

बारिश को लेकर आगे की जानकारी

स्काईमेट के अनुसार, मध्य प्रदेश पर बना दबाव क्षेत्र अब उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। अब मॉनसून ट्रफ दिल्ली से उत्तर की ओर खिसकेगा और पहाड़ियों में चला जाएगा। इसकी वजह से दिल्ली में बारिश कमजोर होगी। अगले हफ्ते की शुरुआत शुष्क रहेगी। इसके बाद 18 सितंबर या उसके बाद बारिश के आसार हैं।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Magazine Power by WEN Themes