अमेरिका में मंगलवार को 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 6 बजे (भारतीय समय के अनुसार शाम 4:30 बजे) वोटिंग प्रारंभ हुई, जो रात 8 बजे (भारतीय समय के अनुसार 6 नवंबर की सुबह 6:30 बजे) तक चलेगी। इस बार राष्ट्रपति पद की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी से भारतवंशी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस आमने-सामने हैं।
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस मैदान में हैं जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी ने टिम वॉल्ज़ को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है। इसके अलावा कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 8.2 करोड़ लोगों ने पहले ही पोस्टल बैलट के माध्यम से अपने वोट दे दिए हैं। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू होगी और एग्जिट पोल के नतीजे भी आना शुरू हो जाएंगे।
अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कुल 538 इलेक्टोरल सीटें हैं। इस चुनाव में 7 प्रमुख स्विंग स्टेट्स हैं जिनमें किसी भी पार्टी की स्थिति अप्रत्याशित हो सकती है। चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को 270 सीटों की आवश्यकता है। स्विंग स्टेट्स में इस बार भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है, जहां ट्रंप और हैरिस दोनों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी।
कमला हैरिस ने अपनी आखिरी रैली फिलाडेल्फिया और पिट्सबर्ग में की, जबकि ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन जैसे स्विंग स्टेट्स में रैलियां कर वोटरों को अपनी ओर खींचने की कोशिश की। अमेरिकी चुनाव प्रणाली में यह भी नियम है कि 100 से कम आबादी वाले क्षेत्रों में आधी रात को पोलिंग शुरू की जा सकती है।
इस बार के चुनाव में प्रमुख मुद्दों में अर्थव्यवस्था, महंगाई, स्वास्थ्य सेवाएं, इमिग्रेशन और विदेश नीति शामिल हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास संघर्ष भी चुनावी चर्चा में प्रमुख रहे हैं। शुरुआती सर्वेक्षणों के अनुसार, कमला हैरिस को बढ़त मिलती दिख रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार चुनाव परिणाम पर भारतीय समुदाय के वोट भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |