राजेंद्र सजवान
शायद ही किसी ने सोचा होगा कि फुटबॉल जगत के महानतम खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रोते-बिलखते हुए यूरो कप से अंतिम विदाई लेनी पड़ेगी। 39 वर्षीय इस महानतम फुटबॉलर के पास सबसे बड़ी उम्र में यूरो कप में गोल जमाने का सुनहरा मौका था लेकिन यह मास्टर ब्लास्टर चूक गया। स्लोवेनिया के विरुद्ध मौका गंवाने वाले रोनाल्डो को रोते-बिलखते हुए मैदान छोड़ना पड़ा। हालांकि उसने पेनल्टी शूटआउट में गोल किया लेकिन जीत स्लोवेनिया की हुई और पेले, माराडोना, जिदान की श्रेणी के महानतम खिलाड़ी के लिए यूरो कप से विदाई यादगार नहीं रही।
उधर, क्रोएशिया के 38 वर्षीय लूका मोड्रिक एक सुखद याद और बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ यूरो कप से विदा हुए। इटली के विरुद्ध बराबरी पर छूटे मुकाबले में मोड्रिक ने गोल जमाया लेकिन टीम टाई-ब्रेकर में हारकर बाहर हो गई। इस प्रकार मोड्रिक यूरो कप में गोल जमाने वाले सबसे बड़ी उम्र के खिलाड़ी बन गए।
पुर्तगाल की टीम में रोनाल्डो के वरिष्ठ साथी पेपे के नाम 42वें साल में यूरो कप खेलकर विदाई का रिकॉर्ड बना। पेपे और रोनाल्डो के रूप में दो वरिष्ठ और बहुमूल्य खिलाड़ी पुर्तगाल की टीम से विदा हो गए।
जहां एक ओर कई खिलाड़ियों के लिए यूरो कप 2024 विदाई लेकर आया तो नई पीढ़ी के कुछ खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से फुटबॉल जगत को आश्वस्त किया और कहा, “आप बेफिक्र रहे, हम आ रहे हैं।” जी हां, ऐसे चमचमाते खिलाड़ियों में
सबसे बड़ा और मशहूर नाम चैम्पियन स्पेन के लेमेन यमाल का है, जिसने 16 साल 362 दिन की उम्र में विश्व चैम्पियन फ्रांस पर गोल जमाकर रिकॉर्ड पुस्तिकाओं में नए अध्याय की संरचना कर डाली है। यमाल का कमाल देखने के लिए अभी बहुत से मौके आने वाले हैं। विशेषज्ञों की माने तो रोनाल्डो और मेस्सी का स्थान लेने के लिए यमाल तैयार खड़ा है। यमाल के अलावा जर्मनी के 21 वर्षीय जमाल मुसियाला, टर्की के 19 साल के आर्दा गुलेर, नीदरलैंड के 19 वर्षीय कोबी मैनू, जॉर्जिया के मिकौताद्जे और कई अन्य ढलती उम्र के खिलाड़ी चैम्पियनों का स्थान लेने के लिए तैयार खड़े हैं।
कुल मिलाकर यूरो कप से विदा होने वाले खिलाड़ियों में कई स्टार शामिल हैं, तो उनका स्थान भरने के लिए प्रतिभाओं की भरमार है, जिनमें यमाल निसंदेह सबसे चमकदार सितारा बनकर उभरा है। उसने यूरो कप को यादगार बना दिया है।
Rajender Sajwan, Senior, Sports Journalist |
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1