आईसीसी ने 2024 से लेकर 2027 तक के लिए बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी तय कर दी है! आईसीसी ने बताया कि चार वर्षों में महिला टीमों के कुल चार बड़े टूर्नामेंट आयोजित होंगे, जिनकी शुरुआत आईसीसी महिला विश्व कप 2024 से होगी! इसकी मेजबानी का कार्यभार बांग्लादेश को सौंपा गया है! यह पहला अवसर है जब बांग्लादेश आईसीसी के किसी बड़े महिला टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है और साथ ही दूसरी बार देश की T20 विश्व कप की मेजबानी भी कर रहा है! बर्मिंघम में आईसीसी की सालाना कॉन्फ्रेंस में मेजबानी का कार्यभार संभालने वाले सभी देशों पर आखिरी मुहर लगाई गई! सितंबर एवं अक्तुबर के माह में होने वाले टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 23 मैच होंगे! जानकारी के मुताबिक वर्ष 2025 में होने वाले महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी का कारवां भारत को सौंपा गया है!
आपको बता दें कि भारत के लिए यह पांचवा अवसर है जब वह आईसीसी के किसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा! इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं कुल 31 मैच होंगे! भारत पहले भी चार बार आईसीसी महिला विश्व कप की मेजबानी कर चुका है!
2026 T20 विश्व कप इंग्लैंड में होगा
आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2026 के मेजबानी का कार्यभार इंग्लैंड को सौंपा गया है! जून के माह में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो जाएगी और इसके अंतर्गत कुल 23 मैचों का आयोजन किया जाएगा! इस मौके पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ क्लायर ने कहा कि वर्ष 2017 में इंग्लैंड को महिला विश्व कप का कार्यभार संभालने का मौका दिया गया था, और इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी!
वर्ष 2026 में पहली बार महिला चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित होने वाली है! यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में ही संपन्न किया जाएगा! फरवरी में इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 10 मैचों का आयोजन होगा!
Ms. Pooja, |