उत्तराखंड में 28 फरवरी से 14 मार्च तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए दिल्ली ने अपने 690 सदस्यीय दल की घोषणा की है, जो कि 30 खेल स्पर्धाओं में भाग लेने जा रहा है। दिल्ली ओलम्पिक संघ (डीओए) के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने ‘सेंड ऑफ सेरेमनी’ के दौरान खिलाड़ियों से अपना श्रेष्ठ देने और दल के सदस्यों को अनुशासन में रहते हुए बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डीओए की कोषाध्यक्ष सरोज शर्मा को दल नायक और उप-दल नायक मुकेश कुमार, आशु पराशर व राजकुमार को बनाया गया है। डीओए के पैटर्न मोनी ढौंडियाल द्वारा आयोजन समारोह में कुलदीप वत्स ने उम्मीद जताई कि दिल्ली के खिलाड़ी गोवा में आयोजित पिछले राष्ट्रीय खेलों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे और पदक तालिका में पहले छह प्रदेशों में स्थान बनाने में सफल रहेंगे।
आज यहां खिलाड़ियों को किट वितरण करने के दौरान वत्स ने दिल्ली सरकार की बेरुखी पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि पिछले दस सालों में राजधानी दिल्ली के खिलाड़ियों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। जहां एक ओर अन्य राज्यों में खिलाड़ियों को जरूरी खेल सामग्री और किट दी जा रही हैं तो दिल्ली के खिलाड़ी सरकार का मुंह ताक रहे हैं। उनके अनुसार सालों से दिल्ली के खिलाड़ी अपनी सरकार द्वारा उपेक्षित हैं। नतीजन डीओए अपने प्रयासों से टीमों को जरूरी किट और उपकरण उपलब्ध करा रही है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेलों में इस बार 32 खेल स्पर्धाओं को शामिल किया गया है, जिनमें 10 हजार से ज्यादा एथलीट और अधिकारी शामिल होंगे। योगासन, मल्लखंभ और कलरीपायट्टु जैसे विशुद्ध भारतीय खेलों को इस बार शामिल किया गया है। खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री 28 फरवरी को करेंगे।
Rajender Sajwan, Senior, Sports Journalist |