सरकारी, गैरसरकारी औऱ अन्य विभागों में फुटबाल को लोकप्रिय बनाने औऱ खिलाड़ियों की अधिकाधिक भर्ती के उदेश्य से दिल्ली साकर एसोसिएशन ने सांस्थानिक फुटबाल लीग को बढ़ावा देने औऱ गंभीरता से लेने का फैसला किया हैl 26 मार्च से ईस्ट विनोद नगर मैदान पर लीग शुरू होने जा रही है, जिसका उद्घाटन मैच भारतीय खाद्यनिगम मुख्यालय औऱ दिल्ली ऑडिट के बीच प्रातः 10 बजे खेला जाएगा l
उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले तक डीएसए इंस्टिट्यूशनल फुटबाल हर साल आयोजित की जाती रही, जिसमें सरकारी, अर्धसरकारी विभाग, बैंक, बीमा कंपनियां आदि भाग लेते थे l एक समय ऐसा भी आया जब सांस्थानिक टीमें स्थानीय क्लबों से ज्यादा दमदार थीं l यही से निकलकर कई खिलाड़ियों ने दिल्ली औऱ देश की फुटबाल में बड़ा नाम कमाया l दिल्ली ऑडिट, भारतीय खाद्य निगम, डेसू, डी डी ए, रिज़र्व बैंक, स्टेट बैंक, कस्टम, ओरियांटल बैंक, डीटीसी, बैंक ऑफ़ इंडिया आदि विभागों ने दिल्ली की फुटबाल में बड़ी पहचान बनाई l अनेकों श्रेष्ठ खिलाड़ियों को नौकरी मिली l फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब खेल कोटे की भर्ती पर ताले लग गए या छुट पुट भर्तियां ही हो पाई l नतीजन संस्थानिक टीमें फुटबाल के नक़्शे से लगभग गायब हो गईं l डीएसए ने खिलाड़ियों के हितों की रक्षा औऱ उन्हें फिर से मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सांस्थानिक फुटबाल को जिन्दा करने का संकल्प लिया है l शुरुआत डीएसए इंस्टिट्यूशनल लीग 2025 से हो रही है, जिसमें भाग लेने के लिए तमाम सदस्य इकाइयों को आमंत्रित किया जा रहा है l
भाग लेने वाली टीमें हैँ :
भारतीय खाद्य निगम, दिल्ली ऑडिट, डीटीसी, डी डी ए, ई एस आई सी, आल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट, रिज़र्व बैंक, खाद्यनिगम उत्तर, उत्तर रेलवे, मिनिस्ट्री ऑफ़ हाउसिंग एंड अर्बन, बैंक ऑफ़ इंडिया, कस्टम सेंट्रल एक्साइज़, जी एन टी सी l
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1