भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इससे पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था जिसके बाद कोहली के भी टेस्ट से संन्यास की खबरें थी। बीसीसीआई कोहली को संन्यास ना लेने के लिए भी मना रहा था। लेकिन इन सब के बीच अब कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है जिसके बाद इस क्रिकेटर के 14 साल के करियर का अंत हो गया।
कोहली ने शेयर किया पोस्ट
विराट ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है। परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।’ उन्होंने आगे अपनी जर्सी का नंबर ‘269’ लिखा और लिखा ‘साइनिंग ऑफ’।
क्या बदल सकता है कोहली का फैसला?
अगर कोहली अपना मन नहीं बदलते हैं तो रोहित के संन्यास के बाद भारत को एक और बड़ा झटका लगेगा। साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक अध्याय भी समाप्त हो जाएगा। रोहित ने बुधवार को टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने भी इस प्रारूप में कीवियों और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद फैसला लिया था। रोहित और कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अगर कोहली फैसला नहीं बदलते हैं, तो दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में दिखाई पड़ेंगे।
विराट के सन्यास लेने से इस खिलाड़ी को हो सकता है फायदा
जहां तक भारत की टेस्ट टीम का सवाल है तो श्रेयस अय्यर फिलहाल के लिए चयनकर्ताओं की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। भले ही श्रेयस अय्यर को फिर से बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल किया है, लेकिन इससे उन्हें इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह मिलने की गारंटी नहीं है। विराट कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट लेने से 30 वर्षीय खिलाड़ी के इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ने के चांस हैं। इस समय तो वे इंडिया ए के लिए भी खेलते हुए नजर नहीं आ रहे।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1