भारत- न्यूजीलैंड में मैच में चला विराट का बल्ला, पूरे किए 9000 रन

virat kohli

विराट कोहली ने बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में डक पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए 70 गेदों पर अर्धशतक लगाया और 70 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर खेलते हुए अपने 15000 रन पूरे कर लिए साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 9000 रन का आंकड़ा भी छू लिया।

भारत- न्यूजीलैंड मैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। दूसरी पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कोहली ने 42वें ओवर में खास उपलब्धि हासिल की। वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। इसके लिए उन्होंने 197 पारियों का सहारा लिया। भारत की दूसरी पारी में 35 वर्षीय बल्लेबाज ने शानदार वापसी की और 70 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और एक छ्क्का लगाया। इस दौरान उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सरफराज खान के साथ 136 रनों की साझेदारी निभाई।

मुस्किल वक़्त में चला विराट का बल्ला

जब विराट कोहली मैदान पर उतरे तो उनसे एक शानदार पारी की उम्मीद थी। उन्होंने क्रिकेट फैंस और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा भी उतरने की कोशिश की है। यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद विराट कोहली को मोर्चा संभाले कुछ ही समय हुआ था कि कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गिर गया। वह हाफ सेंचुरी बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड हुए। इसके बाद कोहली ने युवा सरफराज खान के साथ पारी संभाली। दोनों टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया।

विराट कोहली ने पूरे किए 9000 रन

इस दौरान विराट कोहली पूरे लिय में दिखे। उन्होंने यशस्वी और रोहित को आउट करने वाले एजाज पटेल को छक्का भी लगाया। खैर, 9 हजार रन तक पहुंचने के लिए विराट कोहली को 197 पारी लगी, जबकि उनके सीनियर महान गावसकर, तेंदुलकर और द्रविड़ ने उनसे कम पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। सुनील गावस्कर भारत के लिए टेस्ट में 9 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में यह मुकाम हासिल किया था। उन्हें 192 पारियां लगी थीं।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *