नई दिल्ली: शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने के मौके पर भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि “हर बार हक के लिए आवाज उठाना पॉलिटिकल नहीं होता।” विनेश ने अपने संबोधन में कहा कि यह लड़ाई किसी जाति या धर्म से जुड़ी नहीं है, बल्कि यह किसानों के अधिकारों की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि किसान 200 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और उन्हें सरकार से न्याय मिलने की उम्मीद है।
सरकार से अपील: बड़ा दिल दिखाए
विनेश फोगाट ने सरकार से अपील की कि वह किसानों की मांगों को गंभीरता से ले और उन्हें जल्द पूरा करे। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने समय से किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे हैं, लेकिन उनकी आवाज़ सुनी नहीं गई है। विनेश ने यह भी कहा कि सरकार को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और किसानों की परेशानियों का समाधान निकालना चाहिए।
किसानों का समर्थन और सम्मान
इस कार्यक्रम में किसानों ने विनेश फोगाट का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें सम्मानित भी किया। किसान नेताओं ने मंच पर कृपाण देकर विनेश को सम्मानित किया और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विनेश ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि वह एक किसान परिवार में पैदा हुई हैं और इस आंदोलन में हिस्सा ले रही हैं।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने भी इस मौके पर कहा कि किसानों का संघर्ष अब एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, और वह इस आंदोलन को और भी मजबूती से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, ताकि यह आंदोलन शांति से समाप्त हो सके।
विनेश फोगाट की इस अपील और उनके समर्थन से किसान आंदोलन को एक नया संबल मिला है, और अब सभी की नजरें सरकार के अगले कदम पर है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1