दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट और ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। ऐसी अटकलें हैं कि दोनों कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा का चुनाव भी लड़ेंगे। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में दोनों ने पार्टी ज्वाइन की. इस मौके पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!
विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या कहा?
विनेश फोगाट ने इस मौके पर कहा, कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं. उन्होंने आगे कहा, बुरे टाईम पर पता लगता है अपना कौन है, जब हम सड़कों पर घसीटे जा रहे थे, बीजेपी पार्टी को छोड़ कर सारी पार्टी हमारे साथ थी, हमारे दर्द को समझ पा रही थी. मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं कि मैं एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के साथ हो रहे गलत बरताव , ना इंसाफी के खिलाफ खड़ी है और वो सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा, हम उस महिला के साथ खड़े हैं जो खुद को लाचार समझती है, रेसलिंग में मैंने पूरी कोशिश की मैं जितनी महिलाओं को प्रेरित कर सकती हूं वो करूं.मैं चाहती तो जंतर-मंतर पर भी रेसलिंग छोड़ सकती थी. बीजेपी ने बोला मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती, मैंने नेशनल खेला, उन्होंने बोला यह ट्रायल देकर नहीं जाना चाहती, मैंने ट्रायल भी दिए, उन्होंने बोला ओलंपिक में नहीं जाना चाहती, मैं ओलंपिक में गई, मैं फाइनल में गई.
राहुल गांधी से की मुलाकात
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली और लगातार तीन धुरधंरों को हराने वाली विनेश फोगाट और टोक्यो ओलंपिक में कास्य पदक अपने नाम करने वाले बजरंग पूनिया ने बुधवार को पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. पहलवानों की राहुल गांधी से यह मुलाकात 15 मिनट तक चली थी. इस मुलाकात के बाद ही कयास लगाए जाने लगे थे कि यह दोनों पहलवान कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं, जोकि सच हुआ.
विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी ने क्या कहा?
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकुला विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने इन दोनों पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा, यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है कि वो चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं, विनेश फोगाट ने देश का गौरव बढ़ाया है. बजरंग पुनिया भी बहुत अच्छे पहलवान थे.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1