India vs afganistan. भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 मैच सीरीज का पहला मुक़ाबला पंजाब के
मोहाली मैदान में खेला गया, जिसमें शिवम दबुे के शानदार अर्धशतक की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने
जीत दर्ज करते हुए तीन मैचो के इस सीरीज में जीत के साथ एक अच्छी शरुुआत की और इसके साथ ही सीरीज
में 1-0 से अपनी बढ़त दर्ज की।
मैच की शरुुआत टॉस से हुई जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने
का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने मोहम्मद नबी के एक अच्छी पारी के
बदौलत 5 विकेट खोकर 158 रन बनाएं और इसके साथ ही टीम इंडिया को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य
दिया।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शरुुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान रोहित
शर्मा 2 गेंद पर 0 रन बनाकर मैदान से बाहर हो गए, इसके बाद शभुमन गिल ने 12 गेंद पर 23 रन और
तिलक वर्मा ने 22 गेंद पर 26 रन बना मैच की कमान अपने हाथ मे ली।
मैदान में चौथे बल्लेबाज के रूप में शिवम दुबे का आगमन हुआ, जिनके 40 गेंद पर 60 रन की शानदार पारी
के बदौलत टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से मात्र 17.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 159 रन बनाकर जीत के
लक्ष्य को हासिल कर लिया।
सीरीज का दसूरा मैच अब रविवार 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1