इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। यह आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर मुकाबला रहा। राजस्थान रॉयल्स को हराने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष पर भी पहुंच गई। उसके अब 6 मैच में 10 अंक हैं। वह अंक तालिका में दोहरे अंक वाली पहली टीम भी बनी।
दिल्ली की शानदार जीत
मैच में दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए, जवाब में राजस्थान की टीम भी 188 रन ही बना सकी. इसके बाद सुपर ओवर हुआ, जहां राजस्थान की टीम ने 11 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स ने चार गेंदों में 12 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली की जीत के हीरो मिचेल स्टार्क रहे, जिन्होंने 18वें और 20वें ओवर में मिलाकर 16 रन खर्च किए. आखिरी ओवर में उन्होंने 8 रन दिए और मैच को सुपर ओवर तक ले गए और इस तरह दिल्ली ने आखिर में मैच जीत लिया.
9 रन नहीं बना पाई राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। क्रीज पर शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल थे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करने आये। मिचेल स्टार्क ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया। उन्होंने शुरुआती 4 गेंद में 5 रन ही दिये। पांचवीं गेंद पर 2 रन लेने का मौका था, लेकिन ध्रुव जुरेल की गलती से ऐसा नहीं हो पाया। आखिरी गेंद पर ध्रुव जुरेल ने 2 रन लेने की कोशिश की, लेकिन दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। दोनों टीमें 188 रन पर आकर अटक गईं और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया.
यशस्वी-राणा ने पूरे किए अपने 50
संजू सैमसन ने दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए 19 गेंदों में (31) रन बनाए। 14वें ओवर में कुलदीप यादव ने यशस्वी जायसवाल को आउटकर राजस्थान को बड़ा झटका दिया। यशस्वी जायसवाल ने 37गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए (51) रन बनाये। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने नीतीश राणा को एलबीडब्ल्यू आउट किया। नीतीश राणा ने 28 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए (51) रनों की पारी खेली।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1