साउथ अफ्रीका : टी – 20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का एलान, डुसेन बाहर, पार्नेल- स्टब्स शामिल
आपको बता दें कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने मंगलवार को टी -20 वर्ल्ड कप के लिए अपने टीम की घोषणा कर दिया है! साथ ही आपको यह भी बता दें कि तेम्बा बावुमा ही इस टीम की कप्तानी करती हुई नज़र आएंगी! वहीं 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टबस और 33 वर्षीय महान गेंदबाज वेन पार्नेल को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है! (CSA) ने वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों की एक टीम तैयार किया है! साथ ही तीन अन्य रिजर्व खिलाड़ी भी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे! गौरतलब है कि इस वर्ष टी -20 वर्ल्ड कप अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली है! साथ ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारतीय दौरे के लिए भी टीम की घोषणा की! भारतीय दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम टी -20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी! टी-20 सीरीज में वर्ल्ड कप के लिए चुने सभी खिलाड़ी अपना-अपना प्रदर्शन करेंगे वहीं वनडे सीरीज के लिए अलग टीम चुना गया है! परंतु इसकी कप्तानी भी तेम्बा बावुमा ही करेंगे! बावुमा जून के बाद पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा लेने जा रहें हैं! जानकारी के मुताबिक भारत – दक्षिण अफ्रीका सीरीज की शुरुआत सितंबर से होगी!
हमारे अनुभवी बल्लेबाज रसी वान डर डुसेन को चोट लगने के कारण टी -20 वर्ल्ड कप एवं भारत दौरे के लिए सीरीज से बाहर कर दिया गया है! सीएसए ने अपने एक प्रेस रिलीज में बताया कि डुसेन की उंगली में फ्रैक्चर है! बताया जा रहा है कि यह चोट उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे स्टेट के दौरान लगी थी! फिलहाल उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में लगभग छह महीने का समय लग सकता है!
टी – 20 वर्ल्ड कप और भारत के खिलाफ टी – 20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी तीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स!
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, यानयेन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी!
भारत – दक्षिण अफ्रीका सीरीज शेडयूल
28 सितंबर : पहला टी – 20 (तिरुवनंतपुरम)
2 अक्तूबर : दूसरा टी – 20 (गुवाहाटी)
4 अक्तूबर : तीसरा टी -20 (इंदौर)
6 अक्तूबर : पहला वनडे (लखनऊ)
9 अक्तूबर : दूसरा वनडे (रांची)
11 अक्तूबर : तीसरा वनडे (दिल्ली)
Ms. Pooja, |