साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। शनिवार को टीम ने इंग्लैंड को ग्रुप-बी के आखिरी मैच में 7 विकेट से हरा दिया। कराची के नेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 30वें ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
डुसेन-क्लासेन की दिखी शानदार साझेदारी
ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम-4 में जगह बनाई है। साउथ अफ्रीका पांच अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहा। वहीं, ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में सीट कंफर्म की। इंग्लैंड वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रिस्टन स्टब्स खाता खोले बगैर तीसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर का शिकार बन गए। आर्चर ने नौवें ओवर में रयान रिकेल्टन (27) को बोल्ड किया। रस्सी वैन डेर डुसेन (87 गेंदों में नाबाद 72, छह चौके, तीन छक्के) और हेनरिक क्लासेन (56 गेंदों में 64, 11 चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की अहम साझेदारी की। क्लासेन को आदिल रशीद ने 29वें ओवर में आउट किया। डेविड मिलर 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले बॉलिंग करने का लिया फैसला
टॉस हारकर पहले बॉलिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका को मार्को यानसन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने फिल सॉल्ट, बेन डकेट और जैमी स्मिथ को 7 ओवर के अंदर पवेलियन भेज दिया। फिर हैरी ब्रूक और जोफ्रा आर्चर के अहम कैच भी लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
इतना स्कोर तक पहुंचा इंग्लैंड
महाराज की गेंद पर ब्रुक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन डीप में जानसेन को शानदार कैच लपक लिया। वहीं, रूट को मुल्डर ने बोल्ड किया। इंग्लैंड की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब लियाम लिविंगस्टन (09) और जेमी ओवरटन (11) भी जल्दी ही आउट हो गए जिससे 26वें ओवर में टीम का स्कोर सात विकेट पर 129 रन हो गया। बटलर (21) और जोफ्रा आर्चर (25) ने 42 रन की साझेदारी करके स्कोर को कुछ सम्मानजनक बनाया। लेकिन मुल्डर ने आर्चर को आउट कर दिया और फिर इंग्लैंड के कप्तान भी लुंगी एनगिडी ने धीमी गेंद पर आउट हो गए।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1