शिखर धवन ने लिया क्रिकेट से सन्यास, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

Hibiscus Tea 58

NEW DELHI. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तकरीबन डेढ़ दशक तक खेलने वाले ओपनर शिखर धवन ने शनिवार को एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वह क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास पीछे सिर्फ यादें हैं और आगे एक नई दुनिया। लेकिन धवन ने यहां फैंस को थोड़ा सा कन्फ्यूज भी कर दिया। उनका वीडियो देखने के बाद फैंस इस बात को लेकर परेशान हैं कि क्या धवन आईपीएल खेलेंगे या इससे भी उन्होंने संन्यास से ले लिया है।

मिस्टर आईसीसी के नाम से मशहूर थे शिखर धवन

2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने पहले आईसीसी इवेंट में गर्दा उड़ा दिया था। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में पांच मैचों में 363 रन बनाए थे, जो किसी भी भारतीय द्वारा एक चैंपियंस ट्रॉफी संस्करण में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। ऐसा ही प्रदर्शन स्टार बल्लेबाज ने 2015 वनडे विश्व कप में किया था। उन्होंने भारत के लिए खेले आठ मुकाबलों में 412 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी निकले थे। उनका उच्चतम स्कोर 137 रनों का रहा था। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी धवन का जलवा बरकरार रहा। उन्होंने फैंस को निराश नहीं करते हुए पांच मैचों में 338 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्डन बैट से नवाजा गया था। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में धवन भारत के लिए सबसे ज्यादा 701 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

बीसीसीआई ने धवन के रिटायर होने पर दिया बयान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को वर्षों से उनके शानदार योगदान के लिए बधाई दी।’ बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, ‘शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्हें आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’

क्या आईपीएल में खेलेंगे शिखर
24 अगस्त की सुबह उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. शिखर अब सिर्फ आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें फैंस इंडियन प्रीमियर लीग में देख पाएंगे. शिखर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा कर दिया है कि उन्होंने संन्यास का ऐलान क्यों किया. शिखर ने कहा कि वह अब अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही तरह के मैचों से हटकर आराम करना चाहते हैं.

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Magazine Power by WEN Themes