देश की राजधानी में कम होते आयोजनों का तोड़ खोजने के लिए दिल्ली सरकार ने भगत सिंह मेमोरियल आयु वर्ग टूर्नामेंट की घोषणा कर दिल्ली के फुटबाल प्रेमियों को रोमांच से भर दिया है। ज्ञानतब्य है कि कभी डीसीएम और डूरंड कप राजधानी के प्रमुख आयोजन थे, जिनका विकल्प 15 साल बाद भी नहीं खोजा जा सका है। लेकिन वरिष्ठ खेल अधिकारियों और फुटबाल की गंभीर समझ रखने वाले नरेंद्र भाटिया और हेमचन्द की अगुवाई में सुदेवा फुटबाल अकादमी और सुदेवा क्लब के अध्यक्ष अनुज गुप्ता की पहल पर पर देश की राजधानी को अब तक कि सबसे बड़ी इनामी राजहि का आयोजन मिल गया है।
भारत की आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में राजधानी में जुलाई-अगस्त में शहीद भगत सिंह कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगीं, 98 मैच खेले जाएंगे और कुल 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी।
दिल्ली सरकार के शिक्षा एवं खेल विभाग में उप निदेशक संजय अंबस्टा और टूर्नामेंट के तकनीकी पार्टनर सुदेवा दिल्ली फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शनिवार को यहां त्यागराज स्टेडियम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन दो आयु वर्गों –अंडर 18 और अंडर 22 में किया जाएगा। दोनों वर्गों के विजेता को पांच-पांच लाख रुपये, उपविजेता को ढाई-ढाई लाख रुपये और तीसरे स्थान की टीम को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। दोनों वर्गों में शीर्ष स्कोरर को एक-एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 11 जुलाई को शाम पांच बजे त्यागराज स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। टूर्नामेंट का फ़ाइनल 15 अगस्त आसपास आयोजित होगा।
टूर्नामेंट में दिल्ली की प्रीमियर डिवीजन और सीनियर डिवीजन लीग के *क्लब हिस्सा लेंगे। करीब 500 खिलाड़ी टूर्नामेंट में शिरकत* करेंगे। अनुज ने बताया कि टूर्नामेंट के मैच त्यागराज स्टेडियम, सुदेवा फीफा ग्राउंड, राजीव गांधी स्टेडियम बवाना, ईस्ट विनोद नगर स्टेडियम और कोहट आर्टिफिशियल ग्राउंड पीतमपुरा में कृत्रिम रोशनी वाले मैदान में खेले जाएंगे ।
अनुज ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य राजधानी में फुटबॉल को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों के कौशल को निखारना है। दिल्ली में यह पहली बार है कि इस स्तर का टूर्नामेंट दो आयु वर्गों में आयोजित किया जा रहा है।
Rajender Sajwan, Senior, Sports Journalist |
Good for Delhi football , hope it becomes regular phenomina n plyrs will get more matches exp !
All the best to organisers!🍁⚽️🇮🇳