शबाना के चार गोलों से हॉप्स ने अस्मिता कप जीता,

Asmita Cup

मीनाक्षी ने पुरस्कृत किया
संवाददाता

अस्मिता खेलो इंडिया महिला फुटबाल लीग टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबले में हॉप्स फुटबाल क्लब ने भगत सिँह फुटबाल अकादमी को 4-0 से हरा कर खिताब जीत लिया l चारों गोल स्टार स्ट्राइकर शबाना ने जमाए l आज यहाँ नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए एकतरफा मैच में हॉप्स का पलड़ा शुरू से ही भारी रहा l शबाना ने दोनों हाफ में दो दो दर्शनीय गोल किए l दूसरे स्थान पर गढ़वाल हीरोज रहा l

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जानी मानी तैराक, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित, दुनियाभर के महासागरों को तैर कर पार करने वाली, लेडी श्री राम कॉलेज की एसोसिएट प्रोफ़ेसर मीनाक्षी पाहूजा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया l इस अवसर पर मीनाक्षी ने कहा कि 17 साल तक कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा.

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *