चूँकि वो तेंदुलकर की बेटी है!

sara tendulkar

‘मलाइका और सारा तेंदुलकर में कौन ज्यादा हॉट है’, ‘सारा के सामने तमाम हीरोइन फेल हैं’, ‘सारा सबसे सेक्सी है’, इस प्रकार की बेसिर पैर की मनगढंत और बकवास बातें रोज ही सोशल मीडिया पर अक्सर पढ़ने सुनने को मिल रही हैं। फ़िल्मी दुनिया की नग्न और अर्धनग्न सच्चाई रोज ही परोसी जा रही है , जिसे देश का एक वर्ग चटकारे ले लेकर पढता और देखता है। मलाइका कौन है ,क्या है उनके टेलेंट के बारे में कौन नहीं जानता? जब मलाइका के बारे में कुछ भी सच झूठ छपता है तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन सारा के बारे में, उसकी खूबसूरती के बारे में जब कभी कुछ भी कहा और छापा जाता है तो फर्क पड़ता है।

देश का हर खेल प्रेमी, क्रिकेट प्रेमी और आम नागरिक जानता है कि ‘सारा’ जानेमाने क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर की पुत्री हैं। बड़ी बात यह है कि सचिन भारत के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित हैं। एक क्रिकेटर के रूप में सचिन ने जो कुछ हासिल किया अन्य कोई भारतीय खिलाडी उन तक नहीं पहुँच पाया है। सचिन को सिर्फ क्रिकेट के दम पर भारत रत्न नहीं मिला। उनकी खेल भावना, साथी खिलाडियों से उनके सम्बन्ध और अनुशासन के कारण वे भारत रत्न बने हैं ।

सचिन के बारे में कहा जाता है कि वे कभी भी विवादास्पद नहीं रहे । यही कारण है कि सुनील गावस्कर कपिल देव धोनी विराट जैसे बड़े खिलाडी उन्हें भरपूर सम्मान देते आए हैं ।उनकी तमाम खूबियों और उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें राजयसभा सांसद बनाया गया है । अब चूँकि सारा महान सचिन तेंदुलकर की बिटिया हैं, ऐसे में उनकी और परिवार के किसी भी सदस्य से जुड़ी कोई भी खबर मायने रखती है ।

बेशक, सारा अपने माता पिता की तरह सुंदर और प्रभावशाली हैं। वैसे भी सुंदरता सिर्फ चेहरे मोहरे की नहीं होती । वह अपने पिता और मां की मिश्रित योग्यता और गुणों से निर्मित है और अपनी पीढ़ी की लड़कियों में अलग पहचान रखती है। लेकिन जब कभी उसकी तुलना मलाइका या किसी अन्य फ़िल्मी हीरोइन से की जाती है तो खेल और क्रिकेट प्रेमियों यह सब रास नहीं आता । उन्हें पता है कि सारा एक उच्च संस्कारी परिवार की बेटी है, उस सचिन की बेटी है जिसने अपने गुरु आचरेकर को आखिर तक नहीं भुलाया, उस सचिन की लाड़ली है जोकि देश के हर नागरिक का लाडला और आदर्श रहा है।

भले ही 21 साल की सारा और भाई अर्जुन को अपने तरीके से जीवन जीने का हक़ है लेकिन चूँकि उनके पिता सचिन तेंदुलकर हैं इसलिए देश के खेल प्रेमी और खासकर सचिन के चाहने वाले सोशल मीडिया के उन मंद बुद्धि मक्कारों से खफा हैं, जोकि बिना सोचे तोले मनगढंत कहानियां गढ़ रहे हैं ।

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *