पीटी उषा भारत की मशहूर महिला एथलीट हैं, आपको बता दें कि भारत की महान महिला एथलीट पीटी उषा जो कि दुनियां में “पय्योली एक्सप्रेस” और “उड़न – परी” के नाम से भी मशहूर हैं, भारतीय ओलंपिक संघ (IAO) की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई हैं! इसी के साथ पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं! गौरतलब है कि चुनाव में उन्हें निर्विरोध तरीके से अध्यक्ष के रूप में चुना गया है! एशियन गेम्स में कई पदक हासिल करने वाली एवं 1984 के लॉस एंजलिस ओलंपिक खेलों में 400 मीटर की बाधा दौड़ में चौथे स्थान पर रहीं! 58 वर्षीय उषा ने भारत में एक नया इतिहास रच दिया है! साथ ही आपको यह भी बता दें कि 1960 के बाद इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी IOA का अध्यक्ष बना है! बताया जा रहा है कि यह चुनाव सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सेवानिवृत्त एसजी जज एल नागेश्वर राव जी की देख – रेख में संपन्न की गई है! शीर्ष पद पर उषा की पदोन्नति ने गुटग्रस्त IOA में लंबे समय से चले आ रहे संकट को समाप्त कर दिया है, जिसे इस महीने चुनाव नहीं होने पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा संभवतः निलंबन की चेतावनी दी गई थी, मूल रूप से यह चुनाव प्रक्रिया दिसंबर वर्ष 2021 में होने वाली थी! रिपोर्ट के मुताबिक उषा का शीर्ष पद पर चयन होना पिछले महीने ही निश्चित हो गया था, क्योंकि वह एकमात्र प्रत्याशी थीं, जिन्होंने इस पद के लिए नामांकन किया था!
पीटी उषा ने अध्यक्ष बनने के पश्चात लोगों को बताया कि उन्होंने अपने जीवन का मात्र 13 वर्ष छोड़कर अपना सारा समय खेल जगत को दिया है, फिर चाहे वह एथलीट, कोच अथवा प्रशासन के रूप में हो! साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आईओए प्रमुख या संसद सदस्य बनूंगी! एथलीट आयोग के सदस्यों ने मुझे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए प्रेरित किया! हम खेलों की बेहतरी के लिए सामूहिक प्रयासरत होंगे, ताकि अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत का तिरंगा सदैव ऊंचा रहे! हम देश के लिए और पदक लाने के लिए राष्ट्रीय महासंघो, एथलीटों और कोचों के साथ मिलकर भरसक प्रयास करेंगे!
पीटी उषा के रिकॉर्ड :-
पीटी उषा ने एशियाई गेम्स में चार स्वर्ण और सात रजत पदक जीते हैं! वो 1982, 1986, 1990और 1994 एशियाई खेलों में पदक जीत चुकी हैं! इसके अलावा उनके नाम एशियाई चैंपियनशिप में 14 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्या पदक हैं!
Ms. Pooja, |