खो खो वर्ल्ड कप : उद्घाटन या समापन पीएम के हाथों!

Lal Krishna Advani 2025 01 03T172249.582

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी 13 से 19 जनवरी तक दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले खो खो वर्ल्ड कप के उद्घाटन या समापन दिवस पर खिलाडियों के बीच उपस्थिति दर्ज कर सकते हैँ l यह जानकारी देते हुए विश्व और भारतीय खो खो फेडरेशन के अध्यक्ष और आयोजन समिति के प्रमुख सुधांशु मित्तल ने भारतीय तैयारियों के बारे में मीडिया को जानकारी दी l इस अवसर पर फेडरेशन महासचिव एमएस त्यागी और विभिन्न एजेंसियों के प्रमुख भी मौजूद थे l

श्री मित्तल के अनुसार उनके आयोजन को विश्व स्तर पर भरपूर समर्थन मिल रहा है l देश के खेल मंत्रालय और औलाम्पिक संघ से भी पूरा सहयोग प्राप्त है l चूंकि प्रधानमन्त्री भारतीय खेलों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए दृढ संकल्प हैँ, यह देखते हुए मंत्रालय भी हर प्रकार से सहयोग कर रहा है l तारीफ़ की बात यह है कि भारत की पहल पर आयोजित किए जा रहे खो खो विश्व कप में दुनिया के 24 देश भाग लेने पहुँच रहे हैँ, जिनमे अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, होलैंड, ब्राज़ील, कोरिया, पोलैंड, अर्जेटीना, पेरू, मलेशिया, घाना, इंडोनेशिया, ईरान जैसे नाम भी शामिल है l उन्होंने बताया कि 2025 तक वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले देशों कि संख्या 90 तक पहुँच सकती है l साथ ही 2020 तक एशियाड और 2032 के ओलम्पिक में खो खो को शामिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैँ l

इस अवसर पर महासचिव एमएस त्यागी ने बताया कि सुधांशु मित्तल के फेडरेशन अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद से भारतीय खो खो की दशा दिशा में भारी बदलाव आया है और उनके मार्ग दर्शन में भारत जो वर्ल्ड कप करने जा रहा है उसके बारे में शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा l श्री त्यागी के अनुसार भारत ख़िताब का दावेदार है लेकिन हमारा पहला मकसद वर्ल्ड कप का सफल आयोजन है जिसके लिए हम श्री मित्तल की अगुवाई में कड़ी मेहनत कर रहे हैँ l इस प्रयास में आईओए और खेल मंत्रालय भी भरपूर समर्थन दे रहे हैँ l त्यागीने भारतीय टीम के बारे में बताया कि अधिकांश खिलाड़ी गाँव देहात के परिवारों से हैँ और खो खो को अपना करियर बना चुके हैँ l

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *