…..दिल्ली को देश की फुटबाल राजधानी बनाना है तो!

www.saachibaat.com 2024 05 24T130816.881

पहली बार आयोजित 20 साल तक के खिलाड़ियों की स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप में दिल्ली की खिताबी जीत को अभूतपूर्व कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि राष्ट्रीय फुटबाल मानचित्र पर दिल्ली कभी भी बड़ा नाम नहीं रहा। हां, एक बार संतोष ट्रॉफी जरूर जीती थी। पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम, कर्नाटक आदि की मौजूदगी में देश की राजधानी के खिलाड़ियों का खिताब जीतना न सिर्फ भविष्य की उम्मीद जगाता है अपितु यह भी दर्शाता है कि दिल्ली की फुटबाल सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

हो सकता है कि कुछ लोगों को स्थानीय फुटबाल के सही दिशा में बढ़ने वाली बात पर आपत्ति हो । इसलिए क्योंकि विजेता टीम के अधिकांश खिलाड़ी दिल्ली के नहीं हैं , क्योंकि इनकी परवरिश दिल्ली से बाहर नॉर्थ ईस्ट या अन्य कहीं हुई है। हो सकता है उन्होंने फुटबाल का पहला सबक दिल्ली से पहले नॉर्थईस्ट में सीखा हो। लेकिन यह ना भूलें कि विजेता टीम के ज्यादातर खिलाड़ी दिल्ली की अकादमी से निकल कर आगे बढ़े और आज दिल्ली का नाम रोशन कर रहे हैं।

बेशक, टीम के चयन को लेकर बहुत कुछ कहा सुना गया। आरोप लगाया गया कि एक क्लब के खिलाड़ियों को बिना ट्रायल के राज्य टीम में चुना गया। उनकी आड़ में कुछ अवसरवादी भी अवसर को भुनाने में सफल रहे। खैर, मौका अब आरोप प्रत्यारोप लगाने और टीम की जीत पर उंगली उठाने का नहीं है। विजेता टीम के सभी खिलाड़ी और अधिकारी साधुवाद के पात्र हैं। उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम होगी। इस टीम ने दिल्ली की फुटबाल का कद बहुत ऊंचा उठा दिया है। जरूरत इस बात की है कि चैंपियन के ओहदे को बनाए रखा जाए, जोकि आसान नहीं होगा ।

फुटबाल जगत पर सरसरी नजर डालें तो अधिकांश सितारा खिलाड़ी इसी आयुवर्ग से निकल कर नाम सम्मान पाने में सफल रहे है। दिल्ली की फुटबाल के लिए एक अच्छी बात यह मानी जा रही है कि ऊपर के आयु वर्गों और संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए दमदार टीम तैयार हो गई है। लेकिन दिल्ली के कुछ फुटबाल जानकार , क्लब अधिकारी और खिलाड़ी कुछ और सोच रखते हैं। उन्हें अपनी टीम की जीत हजम नहीं हो पा रही।

अंत भला सब भला, आपने यह कहावत तो सुनी होगी। टीम जीत गई और देश भर की फुटबाल में दिल्ली का नाम बड़े आदर सम्मान के साथ लिया जा रहा है। अब दिल्ली के फुटबाल आकाओं को चाहिए कि अपने दम पर अपने प्रयासों से ऐसे चैंपियन तैयार करें जिन पर किसी को उंगली उठाने का मौका न मिले। जिस दिन हम अपने दम पर अपने खिलाड़ी पैदा कर लेंगे उस दिन दिल्ली देश की ‘फुटबाल राजधानी’ बन जाएगी।

Rajendar Sajwan

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *