पेरिस पैरालंपिक में नितेश कुमार ने भारत का दूसरा गोल्ड मेडल जीता

rubina francis 21

वर्ल्ड नंबर वन नितेश ने सोमवार को बैडमिंटन की मेंस सिंग्लस एसएल3 के फाइनल में ब्रिटेन के बेथेल डैनियल को 21-14, 18-21, 23-21 से हराया
योगेश कथुनिया ने अपना सीजन बेस्ट प्रदर्शन करके डिस्कस थ्रो एफ 56 स्पर्धा का सिल्वर मेडल जीता
निशाद कुमार ने अपना सीजन बेस्ट प्रदर्शन करके ऊंची कूद टी47 स्पर्धा का रजत पदक जीता

पेरिस पैरालंपिक 2024 में पैरा शटलर नितेश कुमार ने भारत का दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है जबकि योगेश कथुनिया ने अपना सीजन बेस्ट प्रदर्शन करके डिस्कस थ्रो एफ 56 स्पर्धा का सिल्वर मेडल जीता। वर्ल्ड नंबर वन नितेश ने सोमवार को बैडमिंटन की मेंस सिंग्लस एसएल3 के फाइनल में ब्रिटेन के बेथेल डैनियल को 21-14, 18-21, 23-21 से हराया। आज के परिणामों के बाद भारत दो गोल्ड, तीन सिल्वर, चार ब्रॉन्ज सहित कुल नौ पदकों के साथ तालिका में 22वें स्थान पर आ गया है।

योगेश कथुनिया ने सोमवार को पेरिस पैरालंपिक में मेन्स डिस्कस थ्रो- एफ56 में अपने सिल्वर मेडल का सफलता पूर्वक बचाव किया क्योंकि उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में भी सिल्वर मेडल जीता था। इसके लिए कथुनिया ने 42.22 मीटर का अपने सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका, जो उन्हें दूसरा स्थान दिलाने के लिए काफी था। ब्राजील के क्लॉडनी बतिस्ता डॉस सैंटोस ने 46.86 मीटर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ब्रॉन्ज मेडल कॉन्स्टेंटिनोस त्ज़ोनीस के नाम रहा। योगेश ने अपने पांच प्रयासों में क्रमश: 41.50 मीटर, 41.55 मीटर, 40.33 मीटर, 40.89 मीटर और 39.68 मीटर की दूरी तय की।

रविवार को निशाद कुमार ने ऊंची कूद टी47 स्पर्धा का रजत पदक जीता था। इसके लिए उन्होंने 2.04 मीटर की ऊंची कूद लगाई जो कि उनका सीजन बेस्ट प्रदर्शन है।

Rajendar Sajwan

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *