अधिकाधिक खिलाडी राजनीति में आएं – विजेंद्र सिंह

Vijender Singh

पिछले कुछ सालों में भारतीय महिला खिलाडियों ने पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिला कर अनेक बड़ी सफलताएं अर्जित की हैं लेकिन कामयाबी के साथ साथ उनके शोषण की घटनाएं भी बढ़ी हैं । भले ही खेल मंत्रालय और देश के खेल संघ कोई भी बहाना बनाएँ और अपनी खाल बचाएं लेकिन जिस रफ़्तार से महिला खिलाडी आगे बढ़ रही हैं उससे भी तेजी से भ्र्ष्ट और बिगड़ैल व्यवस्था उन्हें लंगड़ी लगाने पर तुली है । लेकिन महिला खिलाडियों को शरारती तत्वों से कैसे बचाया जाए कैसे उन्हें सुरक्षा दी जाए और सम्मान मिले इस बारे में देश के पहले ओलम्पिक पदक विजेता विजेंद्र सिंह की राय मायने रखती है ।

बीबीसी द्वारा आयोजित “बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन” कार्यक्रम में विजेंद्र विशिष्ट अतिथि की हैसियत से उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने जहां एक ओर महिला शक्ति के बढ़ते क़दमों की चर्चा की तो साथ ही कहा कि देश भर में महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए । महिला खिलाडियों के साथ लगातार बढ़ रहे शोषण पर उन्होंने खुल कर राय व्यक्त की और कहा कि राजनीति में उतरकर वे व्यवस्था को बदलना चाहते हैं |

उन्होंने उड़न परी पीटी उषा की पीड़ा, महिला पहलवानों के धरना प्रदर्शन और हरियाणा के खेल मंत्री पर उठी उँगलियों को लेकर चिंता व्यक्त की और घोर निंदा भी की । पीटी उषा और महिला पहलवानों के साथ जो कुछ हुआ और हरियाणा के खेल मंत्री पर जैसे गंभीर आरोप लगे उसे विजेंद्र ने गन्दी राजनीति बताया और कहा कि जिस किसी ने महान एथलीट पीटी उषा को दुःख पहुँचाया, उनकी अकादमी में तोड़ फोड़ मचाई है उसे माफ़ नहीं किया जाना चाहिए । लेकिन जिसने महिला पहलवानों को जंतर मंतर पर धरना देने के लिए विवश किया, यदि वह दोषी है तो सजा जरूर मिलनी चाहिए । विजेंदर खुद भी महिला पहलवानों के सपोर्ट में जंतर मंतर पहुंचे थे|

उन्हें इस बात की हैरानी है कि देश की सबसे बड़ी पार्टी से सम्बद्ध होने के बावजूद भी भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष और महान एथलीट पीटी उषा को रुलाया गया और उनके साथ बदसलूकी हुई है तो मामला गंभीर है । बीबीसी के दरबार में उन्होंने खुले आम कहा कि देश की महिला खिलाडियों को पूर्ण सुरक्षा दिलाने के लिए ही वह राजनीति में डटे रहना चाहते हैं । उन्होंने अधिकाधिक खिलाडियों को राजनीति में आने का न्योता दिया ताकि भ्रष्टाचारियों और शोषण करने वालों को मिल कर भगाया जा सके ।

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *