New Delhi: मुंबई इंडियंस ने अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त देते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, लेकिन मुंबई की बल्लेबाजी के सामने यह स्कोर छोटा पड़ गया। महज 16 ओवर में 177 रन का पीछा करते हुए MI ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की उम्मीदों को नई ऊर्जा दी और लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
तेज शुरुआत और रोहित-सूर्या की धुआंधार साझेदारी
मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। कप्तान रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने केवल कुछ ही ओवरों में 63 रन जोड़े। रिकल्टन 24 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद रोहित और सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई की गेंदबाजी की कमर ही तोड़ दी। दोनों ने मिलकर 114 रनों की नाबाद साझेदारी की। रोहित ने 45 गेंदों में 76* रनों की शानदार पारी खेली, जबकि सूर्या ने सिर्फ 30 गेंदों में 68 रन ठोक डाले। चेन्नई के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे, खासकर स्पिनर्स पूरी तरह विफल साबित हुए।
CSK की हार, प्लेऑफ की राह में रोड़ा
चेन्नई सुपर किंग्स की यह हार काफी भारी साबित हो सकती है। इस सीज़न में टीम अब तक 8 मुकाबलों में केवल 2 ही जीत सकी है, जिससे उसका प्लेऑफ में पहुंचना अब मुश्किल नजर आ रहा है। खासतौर पर अंशुल कंबोज जैसे फॉर्म में चल रहे गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना रणनीतिक भूल साबित हुई। साथ ही, स्पिनरों की नाकामी ने टीम की हार में बड़ी भूमिका निभाई, जिन्होंने 10 ओवर में सिर्फ एक विकेट ही लिया।
मुंबई की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण
इस अहम मुकाबले में जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई है और अब प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी दौड़ में बनी हुई है। रोहित और सूर्या की धमाकेदार पारियों ने बता दिया कि मुंबई इंडियंस की बैटिंग लाइनअप में अब भी दम है और टीम किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
![]() |
Ms. Pooja, |