एमजीडी स्कूल इंटर हाउस एक्वेटिक मीट 2023 में पहुंची अंतर्राष्ट्रीय तैराक मीनाक्षी पाहुजा, छात्राओं में दिखा जोश

MGD School Inter House Aquatic Meet 2023

आपको बता दें कि महारानी गायत्री देवी स्कूल, जयपुर में इंटर हाउस एक्वेटिक मीट 2023 का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय तैराक मीनाक्षी पाहुजा थीं। उन्होंने इस कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, और विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना एस. मनकोटिया ने मुख्य अतिथि पाहुजा का सम्मान करके उनका स्वागत किया। इसके बाद पाहुजा ने अपने भाषण में छात्राओं को संबोधित कर उन्हें देश के लिए मैडल लाने को प्रोत्साहित किया और उनका हौसला बढ़ाया।

बीते गुरुवार प्रतियोगिता का पहला चरण संपन्न हुआ। एवं इसका दूसरा चरण आज शुरू होगा। प्रथम दिवस की प्रतियोगिता को कई चरणों में बांटा गया, जिसमें 4×50 मीटर मेडले रिले सीनियर्स, 50 मीटर, 100 मीटर फ्रीस्टाइल मिडल कैटेगरी, 200 मीटर इंडिविजुअल मिडल कैटेगरी, 50 मीटर बैकस्ट्रक, 25 मीटर बैकस्ट्रोक प्रेप, मिडल सीनियर कैटेगरी, 25 मीटर बटरफ्लाई ब्रेस्टस्ट्रोक सीनियर कैटेगरी प्रतियोगिताएं शामिल थीं।

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *