मडीयू में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान-कीडो वुमन चैंपियनशिप में मंगलवार को एमडीयू की खिलाड़ी छाई रहीं! मंगलवार को हुए कुल छह भारवर्ग के मुकाबले में एमडीयू की खिलाड़ियों ने पांच में स्वर्ण और एक में रजत पदक हासिल किया! प्रतियोगिता का आरंभ मुख्य अतिथि राज्यपाल के सलाहकार प्रो. शशिकांत जी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए करवाया!
एमडीयू के खेल निर्देशक डॉ. देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि अंडर-45 किलोग्राम भारवर्ग में एमडीयू की अन्नू ने स्वर्ण पदक, आईजीयू रेवाड़ी की सोनिया ने रजत और सीडीएलयू सिरसा की मनीषा ने कांस्य पदक जीता! अंडर-51 किलोग्राम भारवर्ग में एमडीयू की श्वेता यादव ने स्वर्ण, आईजीयू की नेहा ने रजत और पंजाब यूनिवर्सिटी की अंकिता ने कांस्य पदक प्राप्त किया! अंडर-59 किलोग्राम भारवर्ग में एमडीयू की अंजलि ने स्वर्ण, अवध यूनिवर्सिटी की पूजा यादव ने रजत व सीडीएलयू सिरसा की तमन्ना ने कांस्य पदक प्राप्त किया! अंडर-63 किलोग्राम भारवर्ग में एमडीयू की खिलाड़ी तमन्ना मान ने स्वर्ण पदक एमजीयू बीकानेर की रमनदीप कौर ने रजत एवं आईजीयू रेवाड़ी की मिताली सैनी ने कांस्य पदक जीता! अंडर-67 किलोग्राम भारवर्ग प्रतियोगिता में पंजाब यूनिवर्सिटी की शिवानी राजपूत ने स्वर्ण पदक, एमडीयू की नेहा ने रजत पदक व सीडीएलयू की मीनल ने कांस्य पदक प्राप्त किया! अंडर-71 किलोग्राम भारवर्ग में एमडीयू की आशा रानी ने स्वर्ण एमजीयू बीकानेर की कोमल ने रजत व गजरौला यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी मनीषा कुमारी ने कांस्य पदक जीता!
डॉ.ढुल ने ऐलान किया कि यह प्रतियोगिता 8 जुलाई तक एमडीयू के इंडोर स्टेडियम में होगी!
Ms. Pooja, |