क्लियन एम्बापे : रोनाल्डो आदर्श, पेले टारगेट

Mbappe Ronaldo Idol Pele on target

अर्जेंटीना के विश्व चैम्पियन बनने पर जिन फुटबाल प्रेमियों ने जीत का जश्न मनाया और मेस्सी का जम कर स्तुतिगान किया उन्हें कहीं न कहीं फ़्रांस के महान खिलाडी क्लियन एम्बापे का ख्याल तो जरूर आया होगा । जी हाँ वही एम्बापे जिसने अकेले दम पर मेस्सी की मेहनत पर पानी फेरने का जज्बा दिखाया था । भाग्य ने साथ नहीं दिया वरना एम्बापे और फ्रांस जीत का जश्न मनाने के एक दम करीब पहुँच गए थे ।

यह संयोग ही है कि क़तर विश्व कप के फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के स्टार खिलाडी मेस्सी और एम्बापे एक ही क्लब से खेलते हैं ।फ्रांस के चैम्पियन क्लब पीएसजी के इन साथी खिलाडियों के साथ ब्राज़ील के नेमार जूनियर भी हैं । लेकिन यह भी सच है कि एम्बापे ने शुरू से ही पुर्तगाल के स्टार खिलाडी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपना आदर्श माना है । भले ही उसको मेस्सी और नेमार के साथ खेलने और सीखने का मौका मिला लेकिन रोनाल्डो के विरुद्ध वह एक शब्द भी सुनना पसंद नहीं करता ।

छोटी सी उम्र में बड़े बड़े कीर्तिमान बनाने वाले इस फ्रेंच खिलाडी के नाम कई विश्व रिकार्ड दर्ज हो चुके हैं । फुटबाल जानकारों और विशेषज्ञों की राय में वह अभूतपूर्व प्रतिभा का धनी है और कुछ सालों में ही मेस्सी और रोनाल्डो से बहुत आगे निकल सकता है । इतना ही नहीं उसे मेस्सी और रोनाल्डो से बढ़ कर पेले महान के करीब देखा जाने लगा है ।

कतर में आठ गोल जमाकर गोल्डन बूट पाने वाले इस खिलाडी की प्रगति की रफ़्तार ठीक वैसे ही है जैसे ब्राजील के सुपर फुटबॉलर पेले महान की थी । फुटबाल विशेषज्ञ और पूर्व खिलाडी मानते हैं कि एमबापे खिताब जीतने और गोल जमाने की दौड़ में तमाम खिलाडियों को पीछे छोड़ सकता है और एक ऐसा मुकाम हासिल कर सकता है जिस तक पहुंचना किसी भी चैम्पियन खिलाडी के लिए आसान नहीं होगा ।

जिस किसी ने उसे खेलते देखा है वह उसकी स्पीड , स्टेमिना और गोल जमाने की कलाकारी का कायल हुए बिना नहीं रह सकता । मोहम्मद सलाह, नेमार , हालैंड , मेस्सी , लियोडोवस्की , रोनाल्डो जैंसे खिलाड़ियों के साथ उसकी तुलना हो रही है लेकिन आम फुटबाल प्रेमी और एक्सपर्ट उसे पेले के समकक्ष मान रहे हैं और उन्हें लगता है कि अगले विश्व कप में वह पेले की बराबरी कर लेगा । वैसे भी उसके पास अभी दो से तीन विश्व कप खेलने का समय बाकी है । एक खिताब और एक बार उपविजेता का सम्मान उसको प्राप्त है ।

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *