आईपीएल में कोलकाता ओर लखनऊ के बीच हुआ मुकाबला, 4 रन से लखनऊ टीम ने दर्ज की जीत

PM Modi 2025 04 09T004158.284

इंंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि, कोलकाता का यह फैसला गलत साबित हुआ। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 238 रन बना डाले। जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में सिर्फ 234 रन बना पाई और 4 रन से मैच हार गई।

कोलकाता 4 रन से हारा

कप्तान अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक और रिंकू सिंह की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में चार रन से हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 234 रन ही बना सकी। रहाणे ने 35 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए, जबकि रिंकू ने 15 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाए।

मार्श ने मचाया तूफान

इससे पहले, मिचेल मार्श ने अपनी तूफानी पारी से लखनऊ के बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। उन्होंने एडेन मार्करम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। मार्करम अर्धशतक नहीं बना सके और 28 गेंदों पर 47 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके बाद आए पूरन ने तो गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इन दोनों ने 71 रन जोड़े। मार्श आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हुए। मार्श ने 48 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 81 रन बनाए।

लखनऊ टीम ने तीसरी बार दर्ज की जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल 2025 में तीसरी जीत दर्ज की है। एलएसजी ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ चार रनों से रोमांचक जीत हासिल की। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में धड़कनें बढ़ाने वाले मैच खेला गया, जिसमें लखनऊ का मुश्किल से बेड़ा पार हुआ। 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर एक समय जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही थी मगर पांच ओवर में पांच विकेट गंवाने से डगमगा गई। केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे (35 गेंदों में 61) ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने सुनील नरेन (13 गेंदों में 20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 और वेंकटेश अय्यर (29 गेंदों में 45) के संग तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की। रमनदीप सिंह (1), अंगकृष रघुवंशी (5) और आंद्रे रसेल (7) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। क्विंटन डिकॉक ने 15 रनों का योगदान दिया। रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 38 और हर्षित राणा 9 गेंदों मे 10 रन बनाए। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 24 रनों की दरकार थी लेकिन स्पिनर रवि बिश्नोई ने 19 रन खर्च किए। रिंकू ने 20वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का मारा।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *