डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL-18 में पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराया। क्विंटन डी कॉक ने लगातार दो छक्के लगातार टीम को जीत दिला दी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की पहली जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। बुधवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 151 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर 153 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दोनों टीमों के बीच हुआ बराबरी का मुकाबला
राजस्थान और केकेआर के बीच बराबरी का मुकाबला है। दोनों टीमों के हेड टु हेड की बात करें तो राजस्थान और केकेआर के बीच आईपीएल में अब तक कुल 29 मैच हुए हैं जिसमें ने दोनों ही टीमों ने 14-14 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। राजस्थान और कोलकाता की टीमें इस सीजन अपने पहले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में आक्रामकता दिखाने में असफल रही। दोनों टीमें अब वापसी करना चाहेंगी।
राजस्थान की पारी
राजस्थान की पारी, संजू ने खेली 13 रन की पारी
राजस्थान के लिए ओपन करने आए संजू सैमसन का जादू इस मैच में नहीं चल पाया और 13 रन के स्कोर पर उन्हें वैभव अरोड़ा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। रियान पराग को 25 रन के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने डीकॉक के हाथों कैच आउट करवा दिया। यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली और मोईन अली की गेंद पर हर्षित राणा ने उनका कैच लिया। हसरंगा ने इस मैच में 4 रन जबकि नितीश राणा ने 8 रन की पारी खेली है। ध्रुव जुरेल 33 रन जबकि शिमरोन हेटमायर 7 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर की तरफ से हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए जबकि स्पेंसर जॉनसन ने एक विकेट लिया।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1