New Delhi: दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित पहले खो-खो वर्ल्ड कप में भारतीय महिला और पुरुष टीम ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। महिला टीम ने नेपाल को हराकर विश्व कप की ट्रॉफी जीती, वहीं पुरुष टीम ने भी उसी जोश और जज्बे के साथ नेपाल को मात देकर अपने अभियान को अजेय बनाए रखा। खास बात यह रही कि फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने 54-36 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा।
पुरुष टीम की धमाकेदार शुरुआत
पुरुष टीम के फाइनल मुकाबले में शानदार शुरुआत देखने को मिली। पहले टर्न में भारतीय टीम ने 26 अंक जुटाए, जबकि नेपाल को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। हालांकि, दूसरे टर्न में नेपाल ने कुछ वापसी करते हुए 18 अंक हासिल किए, लेकिन भारतीय टीम ने अपनी बढ़त बरकरार रखी। तीसरे टर्न में टीम इंडिया ने जोरदार खेल दिखाते हुए अपने स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया और नेपाल की वापसी की हर संभावना को खत्म कर दिया।
चौथे टर्न में हुआ फाइनल मुकाबले का फैसला
चौथे और अंतिम टर्न में भारतीय टीम ने अपने दबदबे को और मजबूत किया। खेल के इस चरण में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 54-36 के अंतर से अपने नाम किया। यह जीत न केवल टीम इंडिया की मेहनत और कौशल का प्रमाण थी, बल्कि इसने यह भी दिखाया कि भारतीय टीम इस खेल में विश्व स्तरीय स्तर पर है।
पहले संस्करण में भारतीय टीम का जलवा
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के पहले संस्करण में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम ने हर मैच में अद्वितीय प्रदर्शन किया। ग्रुप स्टेज में भी नेपाल को हराने के बाद, फाइनल में उनकी जीत ने इस बात की पुष्टि की कि भारतीय खो-खो टीम विश्व विजेता बनने की पूरी हकदार थी।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |