टी२० वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की शर्मनाक हार पर दुनिया भर के क्रिकेट जानकार और समीक्षक अपने अपने अंदाज में भारतीय टीम का पोस्टमॉर्टम कर रहे हैं और जब तब समझा रहे हैं कि भारतीय टीम से कहाँ और कितनी बड़ी गलती हुई । कोई कह रहा है कि टी२० के लिए अलग से कोचिंग स्टाफ का गठन किया जाना चाहिए तो कोई सलाह दे रहा है कि हमें ऐसे बल्लेबाजों को अधिकाधिक सेलेक्ट करना चाहिए जोकि मौका पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकें ।
इंग्लैण्ड और अन्य देशों के पूर्व खिलाडियों में से कुछ एक तो यहां तक कह रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट ने आईपीएल का आयोजन शुरू कर बड़ा काम किया लेकिन फायदा विदेशी खिलाडियों ने उठाया । जहाँ तक भारतीय क्रिकेट की बड़ी उपलब्धि की बात है तो 2011 में अपनी धरती पर 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जीतने के अलावा भारतीय टीम ने कुछ खास नहीं किया है । एक पूर्व इंग्लिश कप्तान ने तो यहाँ तक कह दिया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने खिलाडियों का सही इस्तेमाल नहीं कर रहा और खिलाडियों के चयन में नासमझी ज्यादा होती है । कुछ पूर्व खिलाडियों ने तो पराजित टीम को इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम करार दिया है ।
विदेशी क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार भारत पुराने जमाने का ”पावर प्ले क्रिकेट’ खेल रहा है । यदि यह सही है तो उन्हें यह भी बता देते हैं कि भारतीय क्रिकेट सिर्फ और सिर्फ ‘मनी गेम’ खेल रही है । सोशल मीडिया पर एक जोक भी खासा वायरल हो रहा है जिसमें इंग्लैण्ड भारतीय खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहता है, “फाइनल हम खेल लेते हैं आप ड्रीम इलेवेन पर टीम बना लें” । अर्थात वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार कही जा रही टीम की चौतरफा आलोचना हो रही है । बेशक, ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि क्रिकेट खिलाडियों पर लाखों करोड़ों की बारिश हो रही है । उनके चाहने वाले भी लाखों में हैं और खराब प्रदर्शन से उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचती है ।
लेकिन शर्मनाक हार के बाद सलाह देने वाले और ज्ञान बांटने वालों ने पहले तो कभी ऐसी कडुवी बात नहीं की । जहां तक विदेशी एक्सपर्ट की सोच है तो उन्होंने बिना किसी लाग लपेट के सच्चाई बयान की है । उनका यह कहना भी सही है कि विदेशी खिलाडी आईपीएल खेल कर पैसा कमाते हैं और कुछ न कुछ सीख कर भी जाते हैं। लेकिन भारतीय खिलाडियों के खेल में आईपीएल के बाद भी कोई सुधार दिखाई नहीं देता । जाहिर है कहीं न कहीं कोई गड़बड़ है ।
हैरानी वाली बात यह है कि भारतीय क्रिकेट को संचालित करने वाली बीसीसीआई मौन है । शायद दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड भी जानता है की कुछ दिन के शोर शराबे के बाद सब कुछ खुद ब खुद शांत हो जाएगा । बोर्ड को भी पता है कि मनी गेम किस कदर भारतीय क्रिकेट पर हावी है ।
Rajender Sajwan, Senior, Sports Journalist |