New Delhi: आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से मात देकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई। साई सुदर्शन ने शानदार अर्धशतक लगाया और गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
साई सुदर्शन की दमदार बल्लेबाजी
गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अच्छी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े, जिससे टीम को मजबूत नींव मिली। शुभमन गिल 27 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए और अर्धशतक से चूक गए। गिल के आउट होने के बाद जोस बटलर ने सुदर्शन के साथ 51 रन जोड़े, लेकिन वह भी 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद सुदर्शन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए आईपीएल करियर का आठवां अर्धशतक लगाया और 63 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, उनके आउट होते ही गुजरात की रनगति धीमी हो गई और टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। गुजरात के लिए शेरफाने रदरफोर्ड ने 18, शाहरुख खान ने 9, राशिद खान ने 6 और आर साई किशोर ने 1 रन बनाए। कगिसो रबाडा 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नहीं दिखे लय में
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा पहले ओवर में ही आउट हो गए। सिराज की गेंद पर लगातार दो चौके लगाने के बाद वह तीसरी गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद नंबर 3 पर आए तिलक वर्मा ने रिकेलटन के साथ मिलकर टीम का स्कोर 35 तक पहुंचाया, लेकिन रिकेलटन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 62 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने तिलक वर्मा को आउट कर मुंबई को बड़ा झटका दिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर 48 रन बनाकर मुंबई की उम्मीदें जिंदा रखीं, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। हार्दिक पांड्या 11, जबकि नमन धीर और मिचेल सैंटनर ने 18-18 रन बनाए, लेकिन यह स्कोर जीत के लिए काफी नहीं था।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
![]() |
Ms. Pooja, |