आईपीएल 2025 के तारीख का हुआ ऐलान, 22 को खेला जाएगा पहला मुकाबला

e NAM platform 2025 02 16T224049.808

New Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान आज रविवार 16 फरवरी को हो गया है। गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को टूर्नामेंट का पहला मैच ईडन गार्डन्स के खूबसूरत मैदान पर खेला जाएगा। अगले दिन सुपर संडे को दो मुकाबले होंगे, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस का हाईवोल्टेज मैच भी खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को और एक क्वालीफायर कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं अन्य क्वालीफायर हैदराबाद में होगा।

10 मैदानों पर होगा मैच

इस सीजन में मैच गुवाहाटी और धर्मशाला में भी खेले जाएंगे। राजस्थान गुवाहाटी में 26 और 30 मार्च को केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। पंजाब किंग्स धर्मशाला में अपने कुछ घरेलू मैच खेलेगी। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में जबकि क्वालीफायर 2 और फाइनल कोलकाता में होंगे। अन्य मैच अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मुल्लानपुर, दिल्ली और जयपुर में खेले जाएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

सप्ताह के अंत में होंगें 3 मुकाबले

केकेआर का उद्घाटक मुकाबला उसी के घरेलू मैदान यानी ईडेन गार्डन में खेला जाएगा, तो ठीक अगले दिन 23 मार्च यानी रविवार को दो मैच खेले जाएंगे. इस दिन 3:30 पर हैदराबाद टीम घरेलू मैदान पर राजस्थान से खेलेगी, तो वहीं इसी दिन शाम 7:30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर पर मुंबई से भिड़ेगी.

कौन होगा केकेआर का कप्तान ?

आरसीबी ने रजत पाटीदार को नए सीजन के लिए अपना कप्तान बनाया है। वहीं केकेआर ने अभी तक कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है। पिछले सीजन टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया। नीलामी में पंजाब किंग्स ने खरीदकर अय्यर को कप्तान बना दिया है। केकेआर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने भी अभी तक अपने कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *