NEW DELHI. आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली है।
हैदराबाद की खराब शुरुआत
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, यह फैसला उनके टीम के पक्ष में नहीं गया। सनराइजर्स हैदराबाद की हालत शुरुआत से ही खराब रही। पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड ने 2 गेंद खेलकर 0 रन बनाए और अभिषेक शर्मा ने 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए। हैदराबाद ने अपने शुरुआती 4 विकेट जल्दी गंवा दिए, जिसमें नीतिश रेड्डी और शाहबाज अहमद भी शामिल थे। रेड्डी ने 10 गेंदों में 9 रन बनाए और शाहबाज अहमद 1 गेंद पर 0 रन बनाकर आउट हो गए।
मध्य क्रम की कोशिश
टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 32 रन और कप्तान पैट कमिंस ने 30 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। इसके बावजूद, हैदराबाद की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 159 रन ही बना सकी।
कोलकाता की शानदार बैटिंग
कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत शानदार रही। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 14 गेंदों में 23 रन की तेज पारी खेली। हालांकि, सुनील नरेन कुछ खास नहीं कर सके। वेंकटेश अय्यर ने 51 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 58 रन बनाए।
हैदराबाद की कमजोर गेंदबाजी
हैदराबाद की गेंदबाजी इस मैच में निराशाजनक रही। केवल पैट कमिंस और टी नटराजन को 1-1 विकेट मिले। कोलकाता ने 160 रन का लक्ष्य बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
हैदराबाद को मिलेगा दूसरा मौका
हालांकि, हैदराबाद की टीम इस हार के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। उन्हें एक और मौका मिलेगा। 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने होगी। जो टीम इस मुकाबले में जीतेगी, उसका सामना क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। वहीं, हारने वाली टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी। अब देखना होगा कि कौन सी टीम हैदराबाद के साथ भिड़ेगी और फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी।
https://saachibaat.com/lifestyle/health-fitness/5-simple-ways-to-remove-oil-from-fried-meals/