भारतीय तीरंदाजी: कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना!

Indian Archery on wrong directions

भारतीय तीरंदाजों के धमाकेदार प्रदर्शन से उत्साहित खेल प्रेमी अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि हमारे तीरंदाज अब तक कोई ओलंपिक पदक क्यों नहीं जीत पाए? राम, अर्जुन और एकलव्य जैसे धनुर्धरों की भूमि कब कोई ओलंपिक चैंपियन तीरंदाज पैदा कर पाएगी कहना मुश्किल है। पेरिस में संपन्न वर्ल्ड कप में भारत ने पुरुष और महिला वर्ग के टीम खिताब जीत कर भले ही भविष्य में बेहतर करने की उम्मीद जगाई है लेकिन यह प्रदर्शन इसलिए ओलंपिक पदक की गारंटी नहीं है क्योंकि हाल की सफलता कंपाउंड इवेंट में मिली है, जोकि ओलंपिक का हिस्सा नहीं है।

बेशक, इस साल भारतीय तीरंदाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन यह प्रदर्शन एशियाड और कामनवेल्थ तक ही मान्य हो सकता है । ओलंपिक में कुछ कर गुजारना है तो रीकर्व तीरंदाजी में बेहतर करना होगा। जाहिर है कंपाउंड में मिली कामयाबी पर जीत का जश्न मनाने वालों को कुछ हट कर सोचना पड़ेगा।

सच्चाई यह है कि तीरंदाजी को अपने देश ने कभी गंभीरता से लिया ही नहीं। भारतीय तीरंदाजी संघ और उसके कोचों के पास खेल का सिस्टम सुधारने की कोई प्लानिंग भी नहीं है। नतीजन सालों से बस तीर तुक्के चलाए जा रहे हैं। कभी लिंबा राम का नाम लेकर तो कभी दीपा कुमारी और अतानु दास तो कभी तरुण दीप राय आदि के प्रदर्शन पर तीरंदाजी की शीर्ष संस्था का अस्तित्व कायम रहा है। पिछले 40 सालों से भारतीय तीर निशाने चूकते रहे, नामी खिलाड़ियों पर करोड़ों लुटाए गए लेकिन विश्वविख्यात धनुर्धरों के देश ने एक भी ओलंपिक चैंपियन पैदा नहीं किया। रीकर्व में खराब प्रदर्शन के चलते एक भी भारतीय अब तक पेरिस ओलंपिक का कोटा अर्जित नहीं कर पाया है। ऐसे में बेहतर यह होगा कि कंपाउंड में जीत का जश्न मनाने वाले रीकर्व इवेंट के बारे में गंभीरता से सोचें ।

पिछले कुछ सालों में दीपिका कुमारी ने भारतीय महिलाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन वह तीन ओलंपिक खेल कर एक भी कांसे का पदक नहीं जीत पाई। हां, इस वर्ल्ड चैंपियन और नंबर एक रैंकिंग की खिलाड़ी के नाम एशियाई खेलों में एक कांस्य जरूर दर्ज है। अतानु दास दो ओलंपिक और इतने ही एशियाड खेल कर खाली हाथ है। तरुण दीप राय तीन ओलंपिक में खेलने के बाद भी पदक नहीं जीत पाए। अन्य का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है, जिनमें डोला बनर्जी, अभिषेक वर्मा, बोंबायला देवी , जयंत तालुकदार जैसे नाम भी शामिल हैं।

सरकार करोड़ों खर्च करती आ रही है। लेकिन भारतीय तीरंदाजी के श्रेष्ठ लिंबा राम की सुध लेने वाला कोई नहीं है। वह गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। उसकी पत्नी जेनी मीडिया और सोशल मीडिया पर लिंबा का दुखड़ा रोती है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। यह ना भूलें कि भारतीय तीरंदाजी का एकलव्य 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक की 70 मीटर स्पर्धा में मात्र एक अंक से ओलंपिक पदक चूक गया था।

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *